मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को झारखण्ड मूक-बधिर संघ ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 25 हजार एक रुपये का चेक सौंपा
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को झारखण्ड मूक-बधिर संघ ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 25 हजार एक रुपये का चेक सौंपा। उक्त राशि कोरोना संक्रमण के रोकथाम व बचाव में व्यय किया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मूक- वधिर संघ के सदस्यों ने जिस प्रकार आगे बढ़कर कोरोना संक्रमण के विरुद्ध लड़ाई में सहयोग दिया है। वह सराहनीय है। मुख्यमंत्री ने आग्रह किया कि अपने सामर्थ्य के अनुरूप राज्यवासी कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी भागीदारी निभाएं।

0 Comments