28 मई को पूर्व की तरह हीं बूटी मोड़ क्षेत्र के स्थानीय सामाजिक कार्यकत्र्ताओं ने मजदूरों को भोजन पानी एवं गाड़ी की व्यवस्था कराया
शिवाजी चौक बुटी मोर राँची मै देश के कोने कोने से अपने अपने जिला और राज्य स्थित अपने घर जाने के लिए भारतीय मजदुर जमा होते है और भोजन पानी एवम गाड़ी के लिए धूप मे परेशान रहते है ।यही स्थिति रोज आये दिन यहाँ पर बनी रहती है इन भूखे प्यासे जरूरत मंद भारतीय मजदूरों को सेवा पानी पिलाना,नास्ता खाना खिलाना,घर जाने हेतु वाहनों का इंतजाम करवाना बुटी मोर छेत्र के स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा है।आज दीनांक 28/5/2020 को भी लगभग 700 मजदूरों को पूड़ी सब्जी का खाना के साथ साथ फल के रूप मै तरबूज ,पानी , गलूकोज,एवम उन्हें वाहन मे बैठा बैठा कर घर भेजने का इंतजाम किया गया।आज दिनांक 28/5/2020 को सेवा देने वालो मे मुख्य रूप से राँची के सांसद संजय सेठ सोना चाँदी वव्वसाई समिति राँची के अध्यक्ष- रवि कुमार पिंकु, सुरेन्द्र गुप्ता,मुन्ना कामदार,अरविंद कुमार,डब्लु यादव,बीरेंद्र कुमार,अन्नू कुमार, भूषण महतो,छोटू जी,गौरव कुमार, मनोज जी, राम बाबू,अमरनाथ तिवारी ,उपेंद्र सिंह एवम अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।
आज सेवा के क्रम मे चैन्नई, बंगाल,तमिलनाडु,आंध्र प्रदेश के सेकड़ो भारतीयों मजदूरो का सेवा किया गया जो अपने अपने राज्यो से बस द्वारा चलकर अपने घर जीला के राज्यो मे जाने वाले सेकड़ो भारतीय मजदूरो एवम जरूरतमंदों के लिए नर सेवा सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला ।नर सेवा कार्यक्रम मे आये सांसद संजय सेठ ने कड़ी धूप मे 2 घंटे का सेवा किये औऱ घर जाने वाले सेकड़ो भारतीय मजदूरो को अपने हाथों से भोजन का पैकेट वितरण किये एवम किये जा रहे इस तरह के नर सेवा कार्यकर्मो का प्रसंशा किये एवम कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाये औऱ ध्यनवाद दिए।उक्त आशय की जानकारी रवि कुमार पिंकू अध्यक्ष सोना चांदी व्यवसायी समिति झारखण्ड ने वाट्सएैप पर एक प्रेस विज्ञप्ति के रूप में दी है ।



0 Comments