छोटानागपुर डायसिस (सीएनआई) के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपए दिये

छोटानागपुर डायसिस (सीएनआई) के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपए दिये

     
   मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में आज छोटानागपुर डायसिस (सीएनआई) का एक प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 5 लाख रुपए का चेक सौंपा। साथ ही मनोहरपुर संत अगस्टिन कॉलेज की ओर से भी मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 10 हजार रुपए दिया गया। मुख्यमंत्री ने छोटानागपुर डायसिस (सीएनआई) के प्रतिनिधिमंडल द्वारा किये जा रहे इस सामाजिक पहल की सराहना की तथा उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर छोटानागपुर डायसिस (सीएनआई) के उपसभापति मान्यवर पुरोहित मार्शलन गुड़िया एवं श्री राजकुमार नागवंशी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments