आपके विचार और टिप्पणी आम जनता के अवलोकनार्थ प्रस्तुत किया जा रहा है :

आपके विचार और टिप्पणी आम जनता के अवलोकनार्थ प्रस्तुत किया जा रहा है :

     झारखण्ड की राजधानी रांची में कोरोना काल में हुए लम्बे लाॅकडाउन की वजह से 80 प्रतिशत बच्चों के मध्य वर्गीय अभिभावकों की आर्थिक कमर टूट गई है इस क्रम में झारखण्ड, एवं रांची राजधानी के निजी स्कूलों द्वारा बंद अवधि के तीन माह का फीस एवं अनुएल चार्ज एक मोटी रकम की अदायगी के लिए अभिभावकों को मैसेज सह नोटिस दिया जा रहा है। इससे मध्य वर्ग के अभिभावक भारी दबाव में हैं और परेशान हैं, बात प्रदेश के शिक्षा मंत्री तक पहुंची परन्तु शिक्षा मंत्री के अनुसार हीं निजी स्कूल वाले उनका उनकी बात नहीं मान रहे हैं। इस क्रम में हमने रांची शहर एवं आसपास के लोगों से निजी स्कूलों द्वारा बंद अवधि की फीस मांगे जाना कितना उचित कितना अनुचित पूछा है इसी क्रम में कुछ लोगों ने अपने विचार सह टिप्पणी न्यूज 20 को प्रेषित किया है जिसे यहां क्रमवार आज से प्रकाशित किया जा रहा है .

Post a Comment

0 Comments