उपायुक्त की अध्यक्षता में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों संग बैठक संपन्न
वैश्विक महामारी घोषित नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि 31 मई 2020 तक विस्तारित की गई है।
उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में आज सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों संग एक बैठक की गई। आईटीडीए भवन के सभागार में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त ने गुमला जिले वापल लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाए जाने पर विशेष जोर देते हुए निर्देश दिया कि जिले में जिन प्रवासी श्रमिकों का 14 दिनों का क्वारनटाईन अवधि समाप्त हो चुका है तथा जिन प्रवासी श्रमिकों का जॉब कार्ड नहीं बना है, वैसे सभी श्रमिकों का डॉब कार्ड जल्द से जल्द बनाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने वैसे प्रवासी श्रमिक जिनका 14 दिनों का क्वारनटाईन अवधि अभी समाप्त नहीं हुआ तथा उनका डॉब कार्ड नहीं बना है, वैसे श्रमिकों का उनके क्वारनटाईन केंद्रों में ही जॉब कार्ड बनाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार अन्य राज्यों एवं जिलों से गुमला जिले में आ रहे प्रवासी श्रमिकों से संबंधित विवरणी तैयार किया जाना है। जिसके लिए एक गूगल शीट तैयार कर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उपलब्ध कराया गया है। उक्त गूगल शीट में श्रमिकों की पूर्ण विवरणी यथा उनका आधार कार्ड संख्या, बैंक अकाउंट की विवरणी, आईएपएससी कोड तथा श्रम का प्रकार भरने का निर्देश दिया। साथ ही उक्त गूगल शीट में प्रवासी श्रमिकों से संबंधित विवरमी यथाशीघ्र भरकर साथ ही इन्ट्री किए गए गूगल शीट का हस्ताक्षरित हार्ड कॉपी भेजने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र से आने वाले प्रवासी श्रमिकों का सैम्पलिंग अवश्य कराए जाने का निर्देश दिया। वहीं जिले में कोरोना पॉजिटिव मामले आने पर उक्त मरीजों को पंचायतों में अवस्थित क्वारनटाईन केंद्रों में रखे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने जिले में लॉकडाउन अवधि के दौरान अनावश्यक रूप से चार पहिया वाहनों के आवागममन को नियंत्रित करने के उद्देश्य से निर्देश दिया कि जिन चार पहिया वाहनों पर पास नहीं पाया जाएगा तथा अनावश्यक आवागमन करते हुए पाए जाने पर उक्त वाहन चालकों के विरूद्ध प्राथमिकि दर्ज करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत अवस्थित क्वारनटाईन केंद्रों में प्रवासी श्रमिकों की सुविधा हेतु स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था, पर्याप्त बिजली की व्यवस्था तथा निरंतर क्वारनटाईन केंद्रों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने क्वारनटाईन केंद्रों में निरंतर चिकित्सकों की उपस्थिति एवं उनके द्वारा श्रमिकों की जाँच करने का भी निर्देश दिया। इसके अलावे उन्होंने क्वारनटाईन केंद्रों में रह रही महिलाओं एवं छोटे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त शशि रंजन सहित उप विकास आयुक्त, प्रशिक्षु आईएएस मनीष कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सुषमा नीलम सोरेंग, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, एपीओ रजनीकांत व अन्य उपस्थित थे।


0 Comments