पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरों को रांची प्रेस क्लब के सह सचिव जावेद अख्तर के आग्रह पर प्रशासन ने बस की व्यवस्था कराया .... Read More

पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरों को रांची प्रेस क्लब के सह सचिव जावेद अख्तर के आग्रह पर प्रशासन ने बस की व्यवस्था कराया   



    
      प्रवासी मजदूर पैदल चल कर राँची से निरसा धनबाद के लिए कूच कर गए इस क्रम में राँची प्रेस क्लब से गुजरने वाले ही थे कि राँची प्रेस क्लब के सह सचिव जावेद अख्तर की नज़र उन प्रवासी मजदूरों की ओर गई उन्होंने दौड़ते हुए मजदूरों को पहले रोकने का काम किया फिर पूछा कि कहाँ जा रहे हैं और कहाँ से आ रहे जानने के बाद जावेद ने फोन कर प्रशासन को बताते हुए घटना कर्म की बाद बस मुहैया कराने की आग्रह की इसके तुरंत बाद प्रशासन के लोग बस को भेजने के साथी अपने प्रतिनिधि को भेजने का काम किया इस बीच मजदूरों के अनुसार उनके साथी शहर के कई हिस्सों में बस का इंतज़ार कर रहे थे उन्हें भी राँची प्रेस क्लब में बुलाया गया और उन सभी को गंताभ्या तक पहुचाने का काम किया गया इसमे जे एम एम प्रवक्ता सुजीत उपाध्याय भी सूचना के उपरांत बस के साथ मौके पर पहुँच चुके थे मजदूरों को खाना खिलाने से लेकर सेनिटेशन और फेस मास्क उपलब्ध कराने का काम क्लब की ओर से की गई। मजदूरों को पानी,बिस्किट, मास्क,और सेनिटाइजर देकर बस से विदा किया गया सभी मजदूर प्रेस क्लब के इस प्रयास की प्रसंसा करते दिखे।इस प्रयास में हुए रांची प्रेस क्लब के पत्रकार भी बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने सहायता किया
जावेद अख्तर,प्रेस क्लब रांची के प्रवक्ता प्रभात कुमार सिंह, सुनील गुप्ता,के अलावा सुनील पोद्दार,सौरभ ,आदि शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments