कोरोना महामारी एवं लॉकडाउन को अवसर में बदलना हमारी जिम्मेदारी : डॉ.प्रणव कुमार बब्बू
रांची. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा नेता डॉ.प्रणव कुमार बब्बू ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न सम्पूर्ण परिस्थिति तथा लॉकडाउन के परिणामस्वरुप विकट स्थिति पैदा हो गई है जिसे अवसर में बदलना हम सभी की जिम्मेदारी है.
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, झारखण्ड प्रदेश की एक महत्वपूर्ण वर्चुअल मीटिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ.बब्बू ने कहा कि वर्तमान समय बहुत महत्वपूर्ण है और इस संबंध में हर एक व्यक्ति की जिम्मेदारी है.
बैठक में कोरोना संक्रमण के साथ ही लगभग 9 सप्ताह से जारी लॉकडाउन के कारण उत्पन्न परिस्थितियों पर चर्चा की गयी.
विशेष रूप से इस बात पर संतोष व्यक्त किया गया कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के झारखण्ड प्रदेश के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बिना किसी जाति, धर्म, संप्रदाय, भाषा आदि के भेदभाव के सभी जरूरतमंद लोगों की यथासंभव मदद की. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि महासभा का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा.
बैठक में वर्चुअल मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन क्लास, आपदा को अवसर में बदलने के लिये कार्यक्रम तैयार करने, सोशल डिस्टेंस एवं सभी सरकारी-प्रशासनिक दिशानिर्देशों के पालन के लिये आम लोगों को जागरूक और प्रोत्साहित करने का सर्वसम्मति से फैसला लिया गया. आज की बैठक में राजधानी रांची सहित झारखण्ड के विविध जिले के 82 पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
आज की बैठक में कुंदन लाल (दुमका), ललित कुमार सिन्हा (चतरा), संजय शौर्य (जरमुण्डी), सौरभ अम्बष्ठा (कोडरमा), डॉ.संजीव कुमार जमुआर (रामगढ़), संजीव श्रीवास्तव (जमशेदपुर), नरेन्द्र सिन्हा (गिरिडीह), नंदकिशोर प्रसाद (हज़ारीबाग), विजय दत्त (गुमला), प्रो.अजय अखौरी (सिमडेगा) के अलावा डॉ.संदीप कुमार, श्रीमती प्रीति सिन्हा, श्रीमती दिव्या सिन्हा, बबली कुमारी, राकेश रंजन बबलू, सुशील कुमार लाल, संजय समर, संतोष दीपक, ओम प्रकाश सिन्हा, दिनेश प्रसाद सिन्हा, ललन श्रीवास्तव, मुकेश कंचन, संजय अम्बष्ठा, रणजीत कुमार लाल, उपेन्द्र कुमार बब्लू, मुकेश कुमार मिक्की, रानू, रौशन कुमार सिन्हा, सूरज कुमार सिन्हा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये जबकि बैठक का संचालन और इसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.प्रणव कुमार बब्बू के द्वारा किया गया.


0 Comments