झारखण्डी सूचना अधिकार मंच की ओर से कुष्ठ रोगियों एवं भीख मांग कर .. Read More

झारखण्डी सूचना अधिकार मंच की ओर से कुष्ठ रोगियों एवं भीख मांग कर खाने वाले असहाय लोगों को सहयोग राशि दी गई 




    दिनांक 30/5/2020 को  झारखण्डी सुचना अधिकार मंच के केंद्रीय_अध्यक्ष विजयशंकरनायक के नेतृत्व में संध्या 04बजे निर्मला कुष्ठ कॉलोनी ,ओवरब्रिज ,डोरंडा में  कुष्ठ रोगियों एवम् प्रतिदिन भीख मांग कर खाने वाले असहाय गरीब गुरबा 42 परिजनों को मंच की ओर से सहयोग राशि प्रति व्यक्ति को 100 रुपैया एवम् कोरॉना से सुरक्षा हेतु 200ml का हैंड्सेनेटाईजर एवम् 01 मासक दिया गया कुल गरीबों के बीच नगद राशि 4,200एवम् 2100 रुपया का हैंड्सेनेटाईजर  तथा मास्क 840 रुपए कुल 7,000 रुपया मंच के सदस्यों ने आपस में साझा कर वितरण किया ।इस अवसर में सुनील कुमार भगत ,संजय राय,अजय कुमार नाग,विजयश्री नायक,मोहमद तबरेज, सीदार्थ नायक मुख्य रूप से शामिल थे ।आज प्रथम चरण में यह बाटा  गया दूसरे चरण में तपोवन मन्दिर उसके बाद तीसरे चरण में इंदिरा नगर कुष्ठ कॉलोनी में बाटा जाएगा।उक्त आशय की जानकारी विजय शंकर नायक अध्यक्ष झारखण्डी सूचना अधिकार मंच रांची झारखण्ड ने दिया 

Post a Comment

0 Comments