संस्था जन लोक कल्याण परिषद द्वारा किशोर किशोरियों के बीच राशन एवं साबुन का किया गया वितरण
पाकुड़- संस्था जन लोक कल्याण परिषद द्वारा संचालित चाइल्डलाइन कार्यक्रम अंतर्गत बाहराबाद गांव पाकुड़ प्रखंड में पिछले दिनों आउटरीच के दौरान चयनित किए गए बच्चों एवं किशोर किशोरियों को सुखा राशन, खाद्य सामग्री, साबुन इत्यादी दिया गया। साथ ही साथ लोगों के बीच यह संदेश रखा गया की सतर्कता रखना हमारी जिम्मेदारी है । जैसे की एक दूसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखना, साबुन वह सैनिटाइजर से लगातार हाथ को धोते रहना, मास्क पहने रखना एवं भीड़ वाले जगह में ना जाना। मौके पर मौजूद चाइल्डलाइन के कार्यकर्ताओं ने यह समझाया कि चाइल्ड लाइन 24× 7 घंटा चलने वाली राष्ट्रीय सेवा है जिसका लाभ बच्चे केवल 1098 नंबर डायल कर ले सकते हैं, जिसके उपरांत बच्चों को 60 मिनट के भीतर सेवा प्रदान करना ही चाइल्ड लाइन का सर्वप्रथम कर्तव्य है और यह भी कहा कि जिला प्रशासन अपनी ओर से हर संभव प्रयास एवं दिन रात इस पर कार्य कर रही है ताकि कोरोनावायरस महामारी से पाकुड़ जिला के नागरिकों को सुरक्षित एवं स्वस्थ रखा जा सके और और हमारा भी यह कर्तव्य बनता है कि हम सब प्रशासन का सहयोग करें । मौके पर मौजूद चाइल्ड लाइन कार्यकर्ता शंभू पंडित , आशीष सिंह, मल्लिका प्रमाणिक,आरती कुमारी, उर्मिला विश्वास, श्रीनाथ भंडारी मौजूद थे।
0 Comments