कोरोना के बढ़ते मामले, कैसे खुलेगें स्कूल?

कोरोना के बढ़ते मामले, कैसे खुलेगें स्कूल?

       चीन ने एक बड़ी साजिश के तहत् विश्व के तमाम बड़े देशों अमेरिका, रूस,जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, आस्ट्रेलिया,भारत,जापान इत्यादि 182 छोटे बड़े देशों की अर्थव्यवस्था को बर्वाद करने के लिए कोरोना वायरस जैविक हथियार वुहान प्रयोगशाला में तैयार किया और वुहान में चंद हजार चीनी नागरिकों को संक्रमित किया और उससे बचने के हौव्वा खड़ा करके लाँकडाउन करके फिर दुनिया के देशों में कोरोना वायरस फैलाया और प्रभावित देशों को कोरोना से बचने के नाम पर लाँकडाउन करने का विकल्प देकर लाँकडाउन करने हेतु मजबूर कर दिया,शहर के शहर बन्द हो गए, कारोबार, मार्केट, उद्योग, स्कूल, कालेज, सरकारी-गैरसरकारी कार्यालय,हवाई, रेलवे, बस ट्रांसपोर्ट इत्यादि तमाम आर्थिक, धार्मिक, सामाजिक,प्रशासनिक गतिविधियाँ ठप्प हो गए।आम नागरिक से लेकर सरकार की आर्थिक स्थिति डंवाडोल,दयनीय हो गई है। उत्पादन, बिक्री,वितरण, राजस्व तक ठप्प हो गए।
   अमेरिका, रूस,एरोपियन देश ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली,नावें,ब्राजील,कनाडा  इत्यादि देशों, आस्ट्रेलिया, जापान, भारत,अरब देशों, अफ्रीकाई देशों की सरकार,उनकी सेना कोरोना फैलाने के दोषी चीन को दण्डित नहीं कर पाये।
    चीन हमारे 47 हजार वर्गमीटर भारतीय भूभाग भूमि हड़पे हुए है। 1962 मे हड़पे भूभाग अक्साई चीन,पीओके के कुछ हिस्सा अवैध रूप कब्जा किए हुए है उसे आजाद कराने के लिए भारत सरकार संसद में पारित प्रस्ताव अनुसार चीन,पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़कर अपनी जमीन वापस ले लेना चाहिए।
  चीन एक दोगला देश है वह दया,विश्वास का पात्र नही है।
    कोरोना चीन के लिए वरदान है बाकी देशों के लिए बर्वादी लेकर आया है।आज चीन 150 देशों को कर्ज देकर आर्थिक गुलाम बना लिया है।
    🤔देश एवं झारखंड राज्य में कोरोन के बढ़ते मामले से जुलाई-अगस्त में स्कूलों के खुलने के संभावना पर प्रश्नचिन्ह लग रहे है?ऐसे में प्राइवेट स्कूलों के बन्द रहने से स्कूल संचालक, शिक्षक, शिक्षिकाओं की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। अभिभावकों से शुल्क नहीं लेने के सरकारी फरमान से और स्थिति दयनीय हो गई है।स्कूल बन्द रहने से लाखों झारखंडी बच्चों-बच्चियो का भविष्य चौपट हो रहा है।
     जरा सोचिए? शिक्षकों का कैसे परिवार का खर्चा चलेगा? कब स्कूल खुलेगें? उक्त जानकारी राम प्रकाश तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष,स्वतंत्र राष्ट्रवादी पार्टी, झारखंड, राँची,ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है

Post a Comment

0 Comments