जेजेबी, सीडब्लूसी एवं डीसीपीयु का हुई समन्वय बैठक

जेजेबी, सीडब्लूसी एवं डीसीपीयु का हुई समन्वय बैठक 


    दिनांक 24 और 2020 दिन  बुधवार को समाहरणालय, गोड्डा में किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति एवं जिला बाल संरक्षण इकाई, गोड्डा के पदाधिकारी, सदस्य एवं कर्मियों के बीच समन्वय बैठक आहूत की गई।   बैठक का मुख्य उद्देश्य बाल संरक्षण से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा, किशोर न्याय अधिनियम 2015, किशोर न्याय नियम 2017 को लागू करना, विभाग एवं कार्यालय से संबंधित विभिन्न निदेशों का अनुपालन, चुनौतियों पर चर्चा, सामस्याओं का समाधान एवं बाल  संरक्षण का सुदृढ़ीकरण था।     इस बैठक में कोविड19 पर भी व्यापक चर्चा की गयी एवं इसके रोकथाम और बचाव कार्यों की भी समीक्षा की गयी।  इस बैठक में किशोर न्याय बोर्ड के श्री प्रदीप सिंह, श्रीमती रीता देवी, बाल कल्याण समिति के श्रीमती  कल्पना कु. झा, श्री विजय कुमार, श्री विनय चौधरी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार, संरक्षण पदाधिकारी विकाश चंद्र, ओम प्रकाश, विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी राजेश कु. गुप्ता, परामर्शी वरुण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता मुजफ्फर आलम, लेखापाल कृपासिंधु एवं कंप्यूटर ऑपरेटर राजेंद्र कुमार उपस्थित हुए।

Post a Comment

0 Comments