मुझे थोड़ा जल्दी उठा देना

मुझे थोड़ा जल्दी उठा देना

मां  सुबह मुझे जल्दी उठा देना ।
कुछ खास नहीं, कुछ बड़ा नहीं।बस एक छोटा सा एक काम करना है।

आज सुबह देखा मैने बिना मास्क के घूमते लोगो
शायद नहीं है पास उनके।
तो बना लिया है मैने उन्हे देकर आना है।

जो चौराहे पर है राशन कि दुकान
वहा लोगों का जमवाड़ देखा है।
आज बता आई सोशल डिस्टैसिंग का मतलब
कल वहा गोल घेरा बनाना है।

सुनो मां मेरे पुराने कपड़े निकला दो अलमारी से
रोड पर मैने चाचा की बिटिया को फटे कपड़ों में देखा है।

एक रोटी आज से कम खाएंगे मां
पर थोड़े से अनाज दे देना पड़ोस वाले के घर पर दो दिन से चूल्हा नहीं जला है।

सुनने में आया कि कल बाहर से कुछ लोग आ रहे हैं अपने गांव में।
उन्हें क्वारंटाइन का मतलब समझना है।
साथ ही ग्राम प्रधान से मिलकर उनके लिए बेवस्थां दुरस्त करवाना है।

मां सुबह मुझे जल्दी उठा देना।
कुछ खास नहीं, कुछ बड़ा नहीं
बस एक छोटा सा काम करना है
मै इस देश की नागरिक हूं मुझे अपना कर्तव्य निभाने है
अंकिता राय(अग्नि)

Post a Comment

0 Comments