कोरोना उन्मूलन में सरकार-प्रशासन की सहायता करें : नौशाद आलम,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, रांची
कोरोना के दौरान स्वच्छता, सोशल डिस्टेंस और अपनी जीवन पद्धति को अपने आदर्श स्वरूप में ढालना जरूरी: डाॅ. प्रणब कुमार बब्बू
आज के कार्यक्रम का आयोजन झारखण्ड उद्योग जगत के आधार स्तंभ एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय रतन लाल जैन की स्मृति में सिंदरौल के रांची फ्लावर मील के नजदीक किया गया ।
नौशाद आलम,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, रांची आर्सेनिक एल्बम 30 और मास्क स्वरूप अपने हांथों से ग्रामीणों को गमछा भेंट करते हुए .
रांची. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, झारखण्ड प्रदेश द्वारा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिये राजधानी के रांची-जमशेदपुर मार्ग पर सिदरौल एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दवा का वितरण किया गया.
इस अवसर पर आयोजित विविध कार्यक्रमों में बोलते हुए रांची के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने कहा कि कोरोना बीमारी के कारण अभी कोई भी सुरक्षित नहीं और अभी सभी की जिम्मेदारी है कि इस वायरस जनित बीमारी से अपना बचाव सुनिश्चित करे.
उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिये सरकार द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों का पालन बहुत जरूरी है और सभी की जिम्मेदारी है कि वह इस संदर्भ में सरकार एवं प्रशासन की सहायता करे. श्री आलम ने कहा कि बचाव के लिये सबसे पहली जरुरत जागरूकता की है क्योंकि, सोशल डिस्टेंस, मास्क, स्वच्छता जैसे उपाय अपनाकर ही इससे बचाव संभव है. इस संदर्भ में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा पिछले तीन माह में किये गये कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि महासभा ने बहुत सार्थक भूमिका निभायी है. इस अवसर पर बोलते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.प्रणव कुमार बब्बू ने कहा कि कोविड के दौरान स्वच्छता, सोशल डिस्टेंस और अपनी जीवन पद्धति को आदर्श स्वरुप में ढालना बहुत जरूरी है. उन्होंने सभी सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक व व्यावसायिक संगठनों से सामने आने की अपील की और कोरोना के विरुद्ध निर्णायक युद्ध लड़ने का आह्वान किया.आज के कार्यक्रम का आयोजन झारखण्ड उद्योग जगत के आधार स्तम्भ एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय रतनलाल जैन की स्मृति में सिदरौल के रांची फ्लावर मिल के नज़दीक किया गया था. कार्यक्रम में आम लोगों के मध्य होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 दवा एवं गमछा वितरण के साथ ही सोशल डिस्टेंस के महत्व और कोरोना बीमारी के संदर्भ में लोगों को जागरूक किया गया. सघन प्रचार-प्रसार के साथ आम लोगों को यह जानकारी दी गयी कि सभी के हित में अभी नियमों का सख़्ती से पालन सबसे अधिक जरूरी है.
महासभा के निर्णयानुसार कोरोना से सुरक्षा के लिये सभी लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिये पूरे झारखण्ड में भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा अनुशंसित होम्योपैथिक औषधि "आर्सेनिक एल्बम 30" दवा का वितरण पाँच लाख लोगों के मध्य करने की योजना के तहत दवा देने के साथ ही लोगों को जागरूक किया गया.
आज सिदरौल के साथ ही आसपास के बड़गावा, रामपुर, बयांगडीह, राजाउलातु, कुटियाटूह, रानीचुआ आदि के कुल 1670 लोगों को दवा दिया गया जिससे 8350 लोगों को सीधा फायदा होगा. आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में यह 83 वा शिविर था और अबतक 93 हज़ार से अधिक सीसी का वितरण किया जा चुका है. डॉ.बब्बू ने कहा कि निशुल्क दवा का वितरण निरंतर जारी रहेगा क्योंकि किसी व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता के उन्नयन के लिये इस दवा को बेहद प्रभावी माना गया है. अवि होमियो हाल एवं झारखण्ड होमियोपैथी एसोसिएशन के डॉ.राजीव कुमार एवं मन्नत होमियो हाल के राजेश कुमार के सहयोग से आयोजित आज के कार्यक्रम में नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, नदीम अख्तर, प्रमोद सिंह, अनिल वर्मा, दीपक साहु, दुर्गा साहु, मनोज कुमार सिंह, अनिरुद्ध पाण्डेय, अवधेश सिंह, पिन्टू कुमार दूबे, कृष्ण कुमार, जावेद, फरहाद, बिहारी सिंह, दिलीप मांझी, कैलाश कुमार सहित अनेक लोग विशेष रूप से उपस्थित थे.भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने शरीर की प्रतिरोध क्षमता के उन्नयन के लिये आर्सेनिक 30 एल्बम की अनुशंसा की है.
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ.प्रणव कुमार बब्बू, जयदीप सहाय, विजय कुमार दत्त पिन्टू, सूरज कुमार सिन्हा, सुजीत प्रसाद, दिनेश प्रसाद सिन्हा, राकेश रंजन बब्लू, संजय शौर्य, राजीव रंजन सिन्हा, विजय कुमार, आलोक परमार, सूर्य विकास मिंज सहित एबीकेएम के अन्य पदाधिकारियों एवं महापरिवार सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
उक्त अआश्य की एक प्रेस विज्ञप्ति सूरज कुमार सिन्हा प्रदेश प्रवक्ता ने 28जून 2020 को जारी किया है।
आज के कार्यक्रम का आयोजन झारखण्ड उद्योग जगत के आधार स्तंभ एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय रतन लाल जैन की स्मृति में सिंदरौल के रांची फ्लावर मील के नजदीक किया गया ।






0 Comments