रामेश्वर उरांव और धीरज प्रसाद साहू ने मतदाताओं का आभार प्रकट किया, कहा: झारखंड सरकार किसी को भूखा मरने नहीं देगी

रामेश्वर उरांव और  धीरज प्रसाद साहू ने मतदाताओं का आभार प्रकट किया, कहा: झारखंड सरकार किसी को भूखा मरने नहीं देगी 





कुडू गत 27 जून: झारखंड सरकार के मंत्री मंत्री  रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद  धीरज प्रसाद साहू कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों की समस्या सुनी और कांग्रेस को वोट देने के लिए आभार प्रकट किया । मंत्री महोदय कोलसिमरी पंचायत के गावँ सुकुरहुत्टु , सिन्जो , उमरी, रोनिया और कोलसिमरी का सघन दौरा किया । मंत्री महोदय आज मंत्री कम और गरीबों मजलूमों के दोस्त ज्यादा लग रहे थे। इनका अंदाजे बयां आज एकदम जुदा था इन्होने साफ साफ सब्दों में कहा की झारखंड सरकार किसी को भी भुखा मरने नही देगी। ग्रामीणों की समस्या पर स्नेहपुर्वक विचार करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत ध्यान देने को कहा गया। ज्यादतर लोंगो के द्वारा राशन, पेंशन , सिंचाई और रोड की समस्या से अवगत कराया गया । मंत्री  ने विनर्मतापुर्वक कहा की कोरोना संकट और पिछ्ली सरकार के गलत नीतियों के कारण झारखंड सरकार के समक्ष पैसे का संकट है। ऐसे में सरकार की पहली प्राथमिकता भोजन है जिसे वह पुरा करेंगे । मंत्री के भर्मण के दौरान लगभग सभी जरूरतमंदों को सरकारी राशन मिल गया है यह सरकार की कम समय में बड़ी उपलब्धी है । दोनो नेताओं के द्वारा कोरोना से बचने की अपील की गयी । समाजिक दुरी का खयाल रखवाया गया । राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा की अभी कोरोना का संकट के साथ साथ वित्तीय संकट है जिसके चलते योजनाओं का काम नही हो पा रहा है। लेकिन इस संकट के निजात के बाद हम दोनो मिलकर अभूतपूर्व काम करेंगे। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि  अशोक यादव, विधायक प्रतिनिधि निसित जयसवाल, अजय सहदेव, प्रभात भगत, एक़बाल खान, जिला परिसद उपाध्यक्ष जफर खान, यूथ विधान सभा अध्यक्ष फहद खान, कांग्रेस सेवा फाउंडेसन के प्रदेश को-ऑर्डिनेटर विक्की खान, अनीस खान, सदरूल अंसारी, पवन एक्का, दया टोप्पो, अतित सिंह, कर्मा उरांव, मजीद अंसारी , मुनिम अंसारी, इरशाद अंसारी , जतन मुखिया, जिलानी खाँ , मो इक़बाल , रोहित प्रसाद आदी उपस्थित थें।

Post a Comment

0 Comments