सिदो-कान्हू की छठी पीढ़ी की हत्या की सीबीआई जांच कराने को लेकर राज्यपाल के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन


सिदो-कान्हू की छठी पीढ़ी की हत्या की सीबीआई जांच कराने को लेकर राज्यपाल के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
पाकुड से नीरज मिश्रा 
की रिपोर्ट

पाकुड़- भारतीय जनता पार्टी के जिला पाकुड़ कार्यालय में अमर शहीद सिदो-कान्हू के छठी पीढ़ी  के वंशज की  हत्या की CBI जांच हेतु मांग पत्र देने हेतु अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष जामु मरांडी एवं भाजपा के जिला संयोजक बलराम दुबे के नेतृत्व मे जिला के  अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए । सर्वप्रथम  सभी कार्येकर्ताओ के द्वारा छठी पीढ़ी के वंशज रामैश्वर मुर्मू के निर्मम हत्या के  विरोध में दो मिनट का  मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की । श्रद्धांजलि  सभा में जिला संयोजक बलराम दुबे,भाजपा के पूर्व विधायक बेनी प्रसाद गुप्ता जी,मिस्त्री सोरेन जी दानियल किस्कु जी प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका हशन,जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू जी,महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शर्मिला रजक ,सुलेमान मुर्मू, पाकुड़िया के मंडल अध्यक्ष हिर्दया भगत, अरुण चोधरी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष तपन कुमार मंडल ,अनुसुचित जनजाति मोर्चा के महामंत्री बाबूचंद मुर्मू जी महामंत्री नगर पंकज कुमार साह, अशीम कुमार मंडल,सुभाष किस्कु जी प्रधान किस्कु,मोहन चौबे ,कई कार्येकर्ता उपस्थित होकर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित किया वही जिला संयोजक बलराम दुबे ने कहा कि झारखण्ड मे हेमंत सोरेन जी की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रहा है मात्र 6 माह में ही चोरी  डकैती अपहरण जैसी कई घटनाएं सामने आई हैं इस राज्य में हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने का काम यहा की जनता  करेगी ,उस के उपरांत सभी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम प्रेषित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा जिसमे मांग किया गया है कि हत्या की CBI जांच हो, मृतक के पत्नी को 10 लाख का मुआवजा मिले, मृतक के पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाय, तीनो बच्चों के पढ़ाई का खर्च सरकार वहन करे , परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाय एवं हत्यारे को फांसी की सजा दी जाय ।

Post a Comment

0 Comments