पत्रकार विक्रम जोशी की मौत,योगी सरकार देगी 10लाख की मदद एवं पत्नी को नौकरी

पत्रकार विक्रम जोशी की मौत,योगी सरकार देगी 10लाख की मदद एवं पत्नी को नौकरी


गाजियाबाद(पी एम ए)जनपद के वरिष्ठ पत्रकार विक्रम जोशी की बुद्धवार को रात ढाई बजे के आस पास  यशोदा अस्पताल मे मौत हो गयी ।जोशी को विजय नगर इलाके में स्कूटी सवार बदमांशों नें सोमवार को सिर में गोली मारी थी इस सिल सिले में अब तक 9लोगों को गिरफ्तार और चौकी इन्चार्ज को निल्ंबित किये जानें की सूचना है ।पुलिस आरोपियों से घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है। शिकायत मिलनें पर कार्रवाही न करने वाले प्रताप विहार चौकी इन्चार्ज राघवेन्द्र सिंह को एस.एस.पी.कलानिधि नैथानी नें निलंबित कर दिया है।
    उ.प्र.सरकार नें विक्रम जोशी की पत्नी को नौकरी, परिवार को 10लाख की मदद के साथ तीनों बच्चों के पढा़ई की घोषणा की है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय नें यशोदा अस्पताल पहुँचकर सरकार की घोषणा जानकारी दी ।
समाजवादी पार्टी ने भी विक्रम जोशी के परिवार को 2लाख के आर्थिक मदद की घोषणा की है।
AIJWO नें बोला यू.पी.सरकार पर हमला
Aijwo के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवनाथ चतुर्वेदी ,उपाध्यक्ष धर्म सिंह ,सचिव अरविन्द वैश्य व संगठन की प्रदेश महासचिव निधी शर्मा ने विक्रम जोशी की हत्या के बाद योगी सरकार को कटघरे में खडा़ किया संगठन के पदाधिकारियों ने संयुक्त बयान में कहा कि गाजियाबाद में अपनी भांजी के साथ हो रहे छेड़छाड़ के विरोध कर  रहे पत्रकार विक्रम जोशी की निर्मम हत्या ने पूरे उ.प्र.में गुण्डाराज का चेहरा बेनकाब कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments