ओपन स्काई स्मार्ट स्कूल में कोविड-19 जागरूकता विषय पर ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
पाकुड़- ओपन स्काई स्मार्ट स्कूल में कोविड-19 जागरूकता विषय पर ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों ने व्हाट्सअप और जूम एप के माध्यम से भाग लिया। निर्णायक मंडल ने सर्वसम्मति से कक्षा 1 से अभिषेक राज, कक्षा 2 से जीत भगत, कक्षा 3 से प्रज्ञा भारती और रुद्रनील दास कक्षा, 4 से सत्यम साह, कक्षा 5 से पवन मंडल, कक्षा 6 से बर्षा कुमारी कक्षा 7 से कशिश कुमारी, कक्षा 8 से रेशमी कुमारी, को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर विजेता घोषित किया । सभी वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को विद्यालय खुलने के बाद प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। विद्यालय के निदेशक मनोज भगत ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में कोविड-19 महामारी के प्रति जागरूकता आएगी ।लॉकडाउन के कारण लंबे समय से घर में रहने के कारण मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को भी कम करने में मदद मिलेगी और इस महामारी से लड़ने की ऊर्जा मिलेगी। प्रतियोगिता के सफल संचालन में ज्योति रेखा बास्की, अनीता छेत्री, देवाशीष प्रसाद, सारा बास्की, सेजल झा, निहारिका देवी, कल्याणी देवी, ट्विंकल कुमारी, मिथलेश सिंह, पुजा देवी, विद्या देवी, मुस्कान कुमारी, राहत परवीन, नारायण रॉय, तनुश्री मंडल आदि शिक्षकों ने सहयोग किया ।


0 Comments