जिले के वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 सम्मिलित होने वाले छात्र एवं छात्राओं को अच्छे रिजल्ट करने के लिए बधाई :-उपायुक्त गोड्डा

जिले के वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 सम्मिलित होने वाले छात्र एवं छात्राओं 

को अच्छे रिजल्ट करने के लिए बधाई :-उपायुक्त गोड्डा

  

समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में उपायुक्त महोदया गोड्डा श्रीमती किरण पासी के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गई। महोदया के द्वारा समीक्षा के दौरान जिले में चलाए जा रहे क्वॉरेंटाइन सेंटर में बिजली ,पानी,शौचालय एवं खाद्य सामग्री की जानकारी प्राप्त की गई ।उनके द्वारा बताया गया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे मरीजों की देखभाल स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अच्छी तरह से किए जाएं किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में बिजली के प्रबंध 24 * 7 घंटे उपलब्ध हो। महोदया के द्वारा सिविल सर्जन गोड्डा से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के वारें मे जानकारी प्राप्त की गई । उनके द्वारा बताया गया कि जिले के सभी कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया जाए चाहे वे परमानेंट एवं कैजुअल कर्मचारी हो । सभी के कोरोना टेस्ट सैंपल लेना अनिवार्य है ।महोदया के द्वारा जिले में कोविड-19 के रोगियों के सैंपल जांच हेतु ट्रुनेट मशीन से किए जाने के बारे में जानकारी प्राप्त की गई साथ ही साथ बताया गया कि महागामा अनुमंडल में ट्रुनेट मशीनों से जांच पर विशेष ध्यान दिया जाए। नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जिले के प्रत्येक जगहों पर कचड़ा जमा होने से प्रदूषण की समस्या बढ़ गई है अतः कचड़े को समुचित जगह पर रखने के प्रबंध किए जाएं साथ ही साथ साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाएं। 
मौके पर उप विकास आयुक्त गोड्डा श्री सुनील कुमार ,सिविल सर्जन गोड्डा श्री शिव प्रसाद मिश्रा , जिला नजारत उप समाहर्ता श्री मनोज कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री राजीव कुमार मिश्रा, नीति आयोग के कोषांग प्रभारी श्री संतोष कुमार ,डीएमएफटी के मैनेजर श्री अभिषेक कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments