चोरी की मोटरसाइकिल व नशीला पाउडर के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी की मोटरसाइकिल व नशीला पाउडर के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
  
    जौनपुर (पीएम ए) मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना सरायख्वाजा पुलिस द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान मल्हनी रोड पर शराब की दुकान के पास से एक अभियुक्त शाहरुख अहमद पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी जपटापुर थाना सरायख्वाजा को एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक पालिथिन में 125 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम पाउडर भी बरामद किया गया । गिरफ्तारी/बरामगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर  मु0अ0सं0 167/20 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही उपारान्त अभियुक्त को जेल भेजा गया । अभियुक्त के विरुद्ध लूट, गैगेस्टर आदि के कई मुकदमें दर्ज है।
सतीश चन्द्र दूबे

Post a Comment

0 Comments