कोरोना मुक्त जिला बनाने में सभी का है योगदान- उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा. प्र. से.)

कोरोना मुक्त जिला बनाने में सभी का है योगदान- उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा. प्र. से.)




    जामताड़ा जिला के पंचायत भवन में कोरोना योद्धाओं के सम्मान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में कोरोना वारियर्स को पुरुषों को हाफ पेंट , टी शर्ट गमछा एवं महिलायों को साड़ी के साथ, सभी को मास्क, फेस मास्क एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. 
उपायुक्त ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान प्रशासनिक पदाधिकारी, अधिकारी , चिकित्सक , स्वास्थ्य कर्मी पुलिस कर्मी, मीडिया कर्मी ,सफाई कर्मी एवं आम लोगों के सहयोग की वजह से जामताड़ा जिला कोरोना मुक्त जिला बन पाया। 
उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के इस महामारी के दौर में सफाई कर्मियों ने पूरी निष्ठा के साथ जिला प्रशासन को अपना सहयोग दे रहे हैं, जो सराहनीय है। सफाई कर्मियों को कोरोना वायरस से संक्रमण होने का सबसे ज्यादा खतरा होने पर भी अपने दायित्वों का निर्वाहन कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने इनके सेवा को देखते हुए संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए पीपीई किट उपलब्ध कराया गया। 
उपायुक्त ने कहा कि आज सफाई कर्मियों को जिला प्रशासन ने उनके कार्य क्षमता एवं सहयोग की महत्वता को समझते हुए सम्मानित किया है। उपायुक्त ने यह भी कहा कि छोटे से विंग का भी क्रियाशील होना अति आवश्यक है । तभी जिला प्रशासन कोरोना के संक्रमण को प्रभावी रूप से नियंत्रण कर सकता है । आज किसी के द्वारा भी एक छोटा सा सहयोग कम नहीं है और न ही इसकी तुलना की जा सकती हैं। सभी अपने स्तर से सहयोग दे रहे हैं जो अमूल्य और सराहनीय है। उपायुक्त ने कहा कि पूर्व में जिला प्रशासन पदाधिकारी/अधिकारी/ कर्मी,पुलिस प्रशासन, चिकित्सकों, स्वस्थ कर्मियों एवं मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया और सफाई कर्मी को सम्मान करना जरूरी था। उनका काफी योगदान रहा है। उपायुक्त ने यह भी कहा कि सफाई कर्मचारी अपने आप को कम ना आंके, क्योंकि आपकी योग्यता और उपयोगिता काफी महत्वपूर्ण है। 
उपायुक्त ने कहा कि नगर पंचायत में अपने क्षेत्र में ही साफ सफाई का कार्य करते हुए आवश्यकता अनुसार जिला प्रशासन को भी आवश्यकता पड़ने पर पूर्ण सहयोग दिया है। जहां कोविड-19 अस्पताल और क्वॉरेंटाइन सेंटर में जाने से लोग डरते हैं । वहां स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी हिम्मत दिखाकर सफाई का कार्य किया है, जो सराहनीय है। 
उपायुक्त जामताड़ा ने यह भी कहा कि सफाई कर्मी ,प्रशासनिक पदाधिकारी/ कर्मी, चिकित्सक ,स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग, मीडिया कर्मी एवं आम लोगों के समन्वय की वजह से जिला प्रशासन कोविड-19 से जूझने में सफल रहा। जिसकी वजह से अभी वर्तमान स्थिति में हमारे जिले में एक भी कोरोना से संक्रमित सक्रिय मरीज नहीं है । यह श्रय सभी जिला वासियों, सभी विभाग के कर्मियों एवं पदाधिकारियों को जाता है। 
उपायुक्त ने कहा कि समाज का एक भी अंग अगर सहयोग ना करें , तो कोरोना के संक्रमण के प्रसार को नियंत्रण करना मुश्किल है। उपायुक्त ने कहा कि आज जामताड़ा कोरोना मुक्त जिला बन जाने का यह मतलब नहीं है कि हम सभी सुरक्षित है। अभी भी खतरा है। इस समय सभी को सचेत एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है तथा अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने की जरूरत है। 
उपायुक्त ने यह भी कहा कि पटेल सेवा संघ से जिला प्रशासन को सहयोग मिला है । साथ ही अन्य लोगों के द्वारा भी निरंतर सहयोग मिलता रहा है ,जो सराहनीय है। 
उपायुक्त जामताड़ा ने सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारी जिस तरह पहले पूरी निष्ठा के साथ काम किए हैं उसी तरह आगे भी करें। आज आपका सहयोग सबसे जरूरी है। 
उपायुक्त ने सभी को प्रतिज्ञा लेने के लिए कहा कि- आज से जागरूक नागरिक बनें। नियमो का पालन करें ताकि जिले में कोरोना का प्रवेश नहीं हो सके। इस मौके पर एस डी ओ श्री सुधीर कुमार, डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय केरकेट्टा ,सहित संबंधित अधिकारी , अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सिटी मैनेजर एवं संबंधित कर्मी मौके पर उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments