झारखण्डवासियों से मेरी अपील घर पर रहें, सुरक्षित रहें...हेमन्त सोरेन

झारखण्डवासियों से मेरी अपील

 घर पर रहें, सुरक्षित रहें...हेमन्त सोरेन

                                         

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन और उनकी धर्मपत्‍नी श्रीमती कल्‍पना सोरेन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। मुख्यमंत्री ने कहा झारखण्डवासियों से मेरी अपील है। सुरक्षित रहें। अपने परिवारजनों का ख्याल रखें। सभी के सहयोग से हम कोरोना को हरायेंगे। घर पर रहें, सुरक्षित रहें। 
सभी का स्‍वाब सैंपल जांच के लिए लिया गया 
मंत्री श्री मिथलेश ठाकुर और विधायक श्री मथुरा महतो कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन व मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत सभी पदाधिकारियों व कर्मियों का तीन डॉक्‍टरों की टीम ने स्‍वाब सैंपल जांच के लिए लिया है। प्रथम चरण के जांच में मुख्यमंत्री और उनकी धर्मपत्‍नी की कोरो‍ना रिपोर्ट निगेटिव आई है। 
आरोप की जांच कर उचित कार्रवाई करें  
    मुख्यमंत्री ने उपायुक्त बोकारो को 
कसमार प्रखण्ड के मंजूरा पंचायत के मुखिया पर लगाये गए आरोप पर अविलंब संज्ञान लेने, मामले की जांच करने एवं सत्यता पाये जाने पर उचित कार्रवाई करते हुए सूचित करने का निदेश दिया है। मामले के संबंध में मुख्यमंत्री को उपायुक्त बोकारो ने बताया कि जांच हेतु जिला स्तरीय टीम का गठन किया गया है। यथाशीघ्र कृत कार्रवाई प्रतिवेदन से सूचित किया जाएगा। 
मुखिया के खिलाफ दर्ज है प्राथमिकी 
मुख्यमंत्री को बताया गया बोकारो जिला अंतर्गत कसमार प्रखण्ड के मंजूरा पंचायत के मुखिया के ऊपर 11.45 लाख का मनरेगा घोटाला की प्राथमिकी कसमार बीडीओ द्वारा दर्ज कराया गया है, लेकिन अभीतक विभागीय कार्रवाई या गिरफ्तारी नहीं हुई है। मुखिया द्वारा साक्ष्य मिटाने का प्रयास भी किया जा रहा है। मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने उपरोक्त निदेश दिया है।

Post a Comment

0 Comments