जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बाढ़ कन्ट्रोल रूम को क्रियाशील किया गया

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बाढ़ कन्ट्रोल रूम को 

क्रियाशील किया गया


   गोरखपुर(पी एम ए) अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/प्रभारी अधिकारी (आपदा) ने बताया है कि वर्ष 2020 में सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार कलेक्टेªट स्थित ई-डिस्ट्रिक्ट कार्यालय में बाढ़ कन्ट्रोल रूम Emergency operation center (E.O.C) क्रियाशील किया गया है जिसमें Round the Clock अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती की गयी है। कन्ट्रोल रूम में सिंचाई, स्वास्थ्य, पशुपालन, आपूर्ति, राजस्व, विद्युत, नगर निगम एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी तैनात किये गये है, जो कि अपने विभाग से सम्बंधित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण यथाशीघ्र कराना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया है कि कन्ट्रोल रूम में 0551-2201796, 2202205 एवं 2204196 तथा मोबाइल नम्बर 9454416252, 9532797104, 9532041882, 9532824859, 8765134842 एवं 8765592506 स्थापित किये गये है यदि किसी भी व्यक्ति को बाढ़ से सम्बंधित किसी भी प्रकार की शिकायत, सुझाव एवं सूचना दर्ज करानी है तो उपरोक्त् नम्बरो पर 24x7 दे सकता है।
अंकिता राय

Post a Comment

0 Comments