प्रधानमंत्री जी :पत्रकार तरूण सिसोदिया के परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिले :आॅल इंडिया जर्नलिस्ट वेलफेयर आॅर्गेनाईजेशन
तरुण सिसोदिया के असामयिक निधन पर आॅल इंडिया जर्नलिस्ट वेलफेयर आॅर्गेनाईजेशन झारखंड प्रदेश ने दुख प्रकट करते हुए तरूण सिसोदिया के आत्मा की शांति तथा परिवार को सहन शक्ति मिले इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। शोक प्रकट करने वालों में आॅल इंडिया जर्नलिस्ट वेलफेयर आॅर्गेनाईजेशन के प्रदेश अध्यक्ष धरमेंद्र कुमार प्रदेश महासचिव अवधेश कुमार सिंह, रांची जिला अध्यक्ष विनय कुमार,जिला महासचिव मनोज कुमार पाठक, संगठन मंत्री सचिन कुमार ने अपनी -अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है, तथा आॅल इंडिया जर्नलिस्ट वेलफेयर आॅर्गेनाईजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवनाथ चतुर्वेदी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पत्र दे कर तरूण सिसोदिया के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग का समर्थन किया है।दूसरी ओर राष्ट्रीय महासचिव राम आसरे ने भी शोक व्यक्त किया है।इस संबंध में एक शोक सभा का आयोजन प्रयाग राज मे किया गया जिसमें यह कहा गया कि
,एक राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र के मशहूर पत्रकार तरुण सिसोदिया नगर निगम और हेल्थ वीट देखते थे।एक माह पूर्व उनकी नौकरी भी चली गई थी। सिसोदिया का कोरोना का इलाज एम्स के ट्रामा सेंटर में चल रहा था। इलाज के दौरान एम्स के चौथी मंजिल से कूदकर उन्होंने अपनी जान दे दी। उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है।श्री आसरे ने कहा कि पूरे देश के पत्रकारों में शोक व्याप्त है तथा यह घटना पत्रकार समाज को एक सदमे में डाल दिया है। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव की अध्यक्षता में प्रयागराज के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार पटेल, साधनाआर्या, सुभाष चंद्र सरोज तथा अन्य पत्रकारों ने दुख व्यक्त किया तथा सिसोदिया की असामयिक मौत पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहां की इनकी मृत्यु से अपूरणीय क्षति की भरपाई नहीं हो सकती है। संगठन ने मृत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा परिवार वालों को सहन शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
तरूण सिसोदिया के निधन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव नाथ चतुर्वेदी ने शोक जताते हुए कहा कि संगठन इस शोक सभा के जरिए प्रधानमंत्री से मांग करता है कि सिसोदिया के परिवार के किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए।
0 Comments