कोविड अस्पतालों में दी जा रही व्यवस्था की
समीक्षा उपायुक्त ने सेवा दे रही एजेंसियों
के संचालकों के साथ की बैठक
रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे विभिन्न कोविड अस्पतालों में आवश्यक सेवाओं की लेकर उपायुक्त श्री छवि रंजन ने बैठक की। रांची समाहरणालय ब्लाॅक ए स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी रांची, सदर श्री लोकेश मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी, बुण्डू श्री उत्कर्ष गुप्ता, सिविल सर्जन रांची, श्री वीबी प्रसाद, नजारत उप समाहत्र्ता, रांची केके अग्रवाल, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री राकेश रंजन उरांव और विभिन्न कोविड अस्पतालों में अपनी सेवा दे रहे एजेंसी के संचालक/प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त श्री छवि रंजन ने अलग-अलग कोविड अस्पतालों में खाना, साफ-सफाई आदि से संबंधित अपनी सेवा दे रहे एजेंसियों के संचालक/प्रतिनिधियों से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निदेश दिये। श्री रंजन ने सभी अस्पतालों में साफ-सफाई पर विशेष तौर पर ध्यान देने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि दिन में तीन बार ससमय साफ-सफाई के साथ बायोमेडिकल वेस्ट का उठाव सुनिश्चित करें। श्री रंजन ने कहा कि मरीजों को जो खाना दिया जा रहा है, उसमें किसी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन मरीजों को समय पर मिले सभी ये सुनिश्चित करेेें।
Covid Call Center -1950
Toll Free Helpline No. For Senior Citizen- 18008901021
- आपकी सुरक्षा आपके हाथ
- कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा घटायें
- फेस मास्क का करें इस्तेमाल
- सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन
- हाथों को साबुन से धोना रखें याद
- खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें
- ध्यान रखें, लापरवाही न करें

0 Comments