सिसई प्रखंड के भुरसो पंचायत के सेमरा गांव में मनरेगा अंतर्गत वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान योजना का शुभारंभ

सिसई प्रखंड के भुरसो पंचायत के सेमरा गांव में मनरेगा अंतर्गत वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान योजना का शुभारंभ



   सिसई प्रखंड के भुरसो पंचायत के सेमरा गांव में मनरेगा अंतर्गत वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान योजना का शुभारंभ किया गया।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार के द्वारा मनरेगा अंतर्गत चलने वाली विभिन्न योजनाओं यथा बागवानी योजना, टी.सी.बी., खेल मैदान योजनाओं के विषय विस्तृत जानकारी दी गई। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस के प्रति भी जागरूक करते हुए लोगों से अपने घरों से बाहर निकलते वक्त मास्क का प्रयोग करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोते रहने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने लोगों से आवश्यक ना होने पर अपने घरों से न निकलने की भी अपील की।
कार्यक्रम के दौरान वित्तीय वर्ष 2020-21 के प्रधानमंत्री आवास योजना के वैसे लाभुक जिनका पंजीकरण अभी हुआ है उन्हें बताया गया कि वे निर्धारित क्षेत्रफल में ही घर का निर्माण करें। उन्होंने लाभुकों को आवास लंबित होने का मुख्य कारण निर्धारित क्षेत्रफल में आवास का निर्माण नहीं करना बताया गया। साथ ही लाभुकों से अपील की गई कि वे निर्धारित क्षेत्रफल में ही आवास का निर्माण करें। 
कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार, विधायक प्रतिनिधि, मुखिया, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान, पाहन एवं ग्रामीणों मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments