मौसमी बिमारियो को ना करे नजरअंदाज साबित हो सकते है जानलेवा

मौसमी बिमारियो को ना करे

 नजरअंदाज साबित हो सकते है जानलेवा


     बरसात का मौसम दिमाग मे आते ही जो पहली बात जेहन मे आती है वो है बरसाती बिमारी बारिश मे भीग गये तो सर्दी जुकाम बुखार ये तो आम बात है। बारिश मे भिगना बच्चो के लिये तो बचपने के कारन ही होता है जो आम किसी ना किसी बहाने से ये जानबूझकर भीग जाते है जिससे उनको सर्दी, जुकाम, बुखार हो जाता है इसे viaral fever कहते है ज्यादातर ये कुछ समान्य दवाओ व 4/5 दिन आराम के बाद ठीक हो जाता है। दिक्कत उन बच्चों को ज्यादा होती है जो अस्थमा/bronchitis का पहले से शिकार होते है कभी कभी ये जानलेवा भी हौ सकता है ठीक यही परिस्थिति युवा/बुजुर्ग के साथ भी होती है। ये रोग आम तौर पे bacteria/virus/fungus तीन जीवो के चलते होते है इन तीनो जीवो का प्रजनन गर्म आर्द्र वातावरण मे सबसे ज्यादा होता है। ये सारी परिस्थितिया बरसात मे मौजुद होती है। यही वजह है की बरसात मे लगभग हर रोग के वाहक या कारक अपने चरनसिमा पे होते है।सर्दी ,बुखार ,जुकाम बदमहजमी, उल्टी tatti सास का फूलना आदी रोग जो इन्ही bacteria/virus के चलते होते है। बरसात कर मौसम मे अत्यधिक पाये जाते है इस मौसम मे शायद ही कोई ऐसा हो जिसे सर्दी खासी बुखार जुकाम ना हुआ हो परन्तु वर्तमान समय में Corona का भय इस कदर लोगो पर हावी है की लोग समान्य बुखार सर्दी खासी को सक की निगाह से देखने लगे है। 
सावधान रहना  है पर corona की फोबिया से मानसिक रोगी बन जाना उचित नहीं है।
वायरस फिवर की सबसे बड़ी दवा आराम करना है साथ मे paracetemol/cetrizin भी उचित डोज मे लिया जाय पर इस बात का ध्यान रखा जाय की आपकी खासी सर्दी के समय नाक या मुह से निकली हवा से droplet infection फैल सकता है इस लिये इस समय आप यथा सम्भव अपने को दूसरो से दूर रखे।
इनसे बचने का सबसे उचित तरीका ये है की हम बरसात के पानी मे भीगने से बचे गर्म खाना खाए पानी गर्म करके पिए सर्दी खासी जुकाम आदि रोगियो से दूर रहे क्यु की ये सास के द्वारा फैलने वाले रोग है।बदबूदार स्थान जैसे कूड़ा घर/सब्जी मार्किट/जहा खुले मे शौच किया जाता हो इन स्थानों पर जाने से बचे। सर्दी खासी से सास फूलने की प्रारम्भिक स्थिति मे ही चिकित्सक की सलाह से दवा शुरू कर देना हितकर है।
इस मौसम में पर सम्बन्धित बीमारियां भी होती है पेट सम्बंधी रोगो की वजह bacteria virus protozoa है
इनसे बचने के लिये पानी को गर्म करके छान के पिए गर्म खाना खाए फल व सलाद आदी को अच्छे से धो के प्रयोग करे । भोजन के पहले हाथ को साबुन से अच्छी तरह साफ कर ले।
समान्य अवस्था में Cipro floxacin awm tinidazole का combination पेट सम्बबंधी किसी भी मौसमी बिमारी की रामबाण दवा है जो हर मैडिकल स्टोर पे उप्लब्ध है इसका प्रयोग 1 tab 2 बार 3 दिन तक खाने से काफी आराम मिलता है। परंतु अत्यधिक होने पर डाक्टर की सलाह जरूर लें ले।
Fungus आम तौर पर बरसात के मौसम मे बहुत तेजी मल्टीप्लाई करते है 
ये सरीर के वो भाग जहा गीलापन (आर्द्रता) ज्यादा होती है आमतौर पे वे मल्टी ply करते है 
जैसे प्राइवेट parts /जन्घे का उपरी भाग/काख आदी में होते हैं इसके लिए flucknazole राहत प्रदान करने वाली दवा है जो टैबलेट/मल्हम्ं के रुप मे मार्किट मे मिलती है। 
समान्य दवाएं बुखार के लिये paracetemol बदन दर्द के लिये diclo phinac 
पेट दर्द के लिये dicycolomin सर्दी के लिये cetrizin उल्टी तत्टी के लिये norflox metronidazole 
ये वो सामान्य दवाए है जो प्रयोग मे लायी जा सकती है।


लेखक
Dr jp shukla
Sharda hospital ballia

Post a Comment

0 Comments