बरगदवा -कौवाबाग फोरलेन को हरी झंडी :रवि किशन

बरगदवा -कौवाबाग फोरलेन को हरी झंडी :रवि किशन

    
  गोरखपुर (पी एम ए) बरगदवा से कौवाबाग फोर लेन का काम जल्द शुरु होगा। भाजपा सांसद रवि किशन का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोरलेन निर्माण के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। जल्द ही डीपीआर स्वीकृत होगा ।फोरलेन बनने की से जाम की समस्या खत्म हो जाएगी फोरलेन बनने से जाम की समस्या खत्म हो जाएगी ।सांसद ने कहा कि कौवा बाग से बरगदवा तक जाम की समस्या रहती बनी रहती है। कारखाना शुरू हो रहा है। अब सड़क बन जाएगी। इससे बड़ी सहुलियत मिलेगी। सांसद के अनुसार डिवाइडर के दोनों तरफ 8.75 मीटर चौड़ी सड़क होगी। लगभग ₹175 करोड़ खर्च होंगे। इस निर्माण कार्य में जमीन का अधिग्रहण भी पीडब्ल्यू को नहीं करना होगा इसके लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध है।

Post a Comment

0 Comments