झारखण्डी सूचना अधिकार मंच के अध्यक्ष की मांग झारखण्ड हित में लाॅकडाउन पुनः लगाया जाए

झारखण्डी सूचना अधिकार मंच के अध्यक्ष की मांग झारखण्ड हित में लाॅकडाउन पुनः लगाया जाए 

    रांचीः News 20: 9 जुलाई , झारखण्डी सूचना अधिकार मंच के अध्यक्ष विजय शंकर नायक ने गत दिनों झारखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री से राज्य हित एवं झारखण्ड हित तथा जनहित में मांग किया है कि कोरोना महामारी की बढ़ती संख्या को देखते हुए अविलंब लाॅकडाउन करने पर उन्हें विचार करना चाहिए क्योंकि कोरोना का राज्य में जिस गति से वृद्धि हो रहा है उसको समय रहते नहीं रोका गया तो हालत खतरे से बाहर हो सकता है एवं रिम्स में कोविड 19 की जांच का सैंपल जो करीब बैकलाॅग 5000 के करीब हो गया है उसकी जांच की गति को बढ़ाया जाए तथा जांच में गति लाया जाए। 
श्री नायक ने यह भी आगे कहा कि बिहार और बंगाल भी इस महामारी को रोकने के दिशा में लाॅकडाउन का आदेश निर्गत कर चुका है आज झारखण्ड में हालात पूर्व की तरह नहीं हैं मंत्री/विधायक को कोरोना हो जा रहा है । ऐसे में कुछ दिनों के लिए लाॅकडाउन करना राज्य की जनता एवं झारखण्ड हित में होगा , इसको नजरअंदाज, अनदेखी करना काफी खतरनाक साबित हो सकता है झारखण्ड के लिए इसलिए राज्य की सरकार को इसपर पुर्नविचार करना अति आवश्यक है कोरोना को अभी भयावह होने से रोका जा सकता है ।

Post a Comment

0 Comments