उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ’’ग्रामीण’’ की समीक्षा बैठक

उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ’’ग्रामीण’’ की समीक्षा बैठक


  आईटीडीए भवन गुमला के सभागार में उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ’’ग्रामीण’’ की समीक्षा बैठक हुआ। बैठक में मुख्य रूप से प्रखण्ड व पंचायतवार स्वच्छ भारत मिशन ’’ग्रामीण’’ के अंतर्गत बन रहे शौचालय निर्माण कार्य जहाँ निर्माण कार्य अधिक पेंडिंग है, के कार्यप्रगति की समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में बताया गया कि कामडारा प्रखण्ड के रेड़वा पंचायत में 788 शौचालय के विरूद्ध 315 शौचालय निर्माण कार्य का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा किया गया है जबकि 473 शौचालय निर्माण कार्य लंबित है। उसी प्रकार पालकोट प्रखण्ड के बिलिंवीरा पंचायत में 195 के विरूद्ध 36 पूर्ण व 159 लंबित, डहुपानी पंचायत में 555 के विरूद्ध 104 पूर्ण व 451 लंबित, बसिया प्रखण्ड के ओकबा पंचायत में 622 के विरूद्ध 365 पूर्ण व 257 लंबित, सिसई प्रखण्ड के रेड़वा पंचायत में 267 के विरूद्ध 28 पूर्ण व 239 लंबित, बिशुनपुर प्रखण्ड घाघरा पंचायत में 857 के विरूद्ध 591 पूर्ण व 266 लंबित, बिमरला पंचायत में 280 के विरूद्ध 54 पूर्ण व 226 लंबित, गुमला प्रखण्ड के अम्बोआ पंचायत में 889 के विरूद्ध 438 पूर्ण व 451 लंबित, आँजन पंचायत में 496 के विरूद्ध 46 पूर्ण व 450 लंबित, अपनी पंचायत में 1088 के विरूद्ध 444 पूर्ण व 644 लंबित, वृन्दा पंचायत में 756 के विरूद्ध 459 पूर्ण व 297 लंबित, डुमरडीह पंचायत में 710 के विरूद्ध 4 व 706 लंबित, फोरी पंचायत में 1464 के विरूद्ध 731 पूर्ण व 733 लंबित, कसीरा पंचायत में 604 के विरूद्ध 117 पूर्ण व 487 लंबित, कतरी पंचायत में 721 के विरूद्ध 154 पूर्ण व 567 लंबित, खरका पंचायत में 182 के विरूद्ध 182 लंबित, सिलाफारी पंचायत में 144 के विरूद्ध 144 लंबित, तेलगाँव पंचायत में 629 के विरूद्ध 63 पूर्ण व 566 लंबित तथा बसुआ पंचायत में 1524 के विरूद्ध 485 पूर्ण एवं 1039 शौचालय निर्माण का कार्य लंबित है।
बैठक में उपायुक्त ने लंबित/पेंडिंग शौचालय निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश संबंधित मुखियाओं व ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों को दिया। उन्होंने सभी संबंधित मुखियाओं व ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों को निर्देश दिया है कि शौचालय निर्माण कार्य कर 15 दिनों के अंदर पूरा करें। उपायुक्त ने अगले 15 दिनों में शौचालय निर्माण कार्य पूरा नहीं करने पर संबंधित मुखिया व ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों को आवंटित राशि वापस करने का निर्देश दिया है अन्यथा कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
बैठक में उपायुक्त शशि रंजन, सदस्य स्वच्छ भारत मिशन गुमला सह कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता चन्दन कुमार, सहायक अभियंता बसिया, कनीय अभियंता कामडारा-पालकोट, कनीय अभियंता गुमला-रायडीह, संबंधित पंचायतों के मुखिया, ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों के सदस्य व अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
 

Post a Comment

0 Comments