जिले के उच्च विद्यालयों को वर्गीकृत करने को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

जिले के उच्च विद्यालयों को वर्गीकृत करने को लेकर 

उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश


    
    दिनांक 30.07.2020 को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री कमलेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में उच्च विद्यालयों को विभिन्न जोन (क्षेत्र) में वर्गीकृत करने को लेकर समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में कुल 119 हाई स्कूल है जिन्हें जोन-1 से लेकर जोन-5 में वर्गीकृत किया गया है। आगे उनके द्वारा जानकारी दी गई कि जोन-1 में वैसे विद्यालय है जो नगर निगमध्नगर पंचायत एवं अन्य नगर निकाय जो नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा अधिसूचित क्षेत्र में अवस्थित विद्यालय। जोन-2 में वैसे विद्यालय है जो ऐसे पंचायत क्षेत्र का विद्यालय, जिसमें प्रखण्ड मुख्यालय अवस्थित है। साथ ही जोन-3 में वैसे विद्यालय है जो प्रखण्ड पंचायत से 5 किलोमीटर की परिधि में अथवा जोन-1 से 5 किलोमीटर की परिधि में अवस्थित विद्यालय है। जोन-4 में वैसे विद्यालय है जो ऐसे विद्यालय जो राष्ट्रीय उच्च पथ राज्य उच्च पथ एवं जिला पथ से 8 किलोमीटर की दूरी तक अवस्थित हैं। साथ हीं जोन-5 में वैसे विद्यालय है जो दुर्गम (पहाड़ीध्जंगली क्षेत्र जिसमें यातायात का साधन अनुपलब्ध है) अथवा नक्सल प्रभावित प्रक्षेत्र स्ॅम् प्रक्षेत्र में अवस्थित विद्यालय एवं ऐसे सभी विद्यालय जो जोन-1 से जोन-4 के अन्तर्गत चिन्हित नहीं हैं।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी कि देवघर प्रखण्ड अंतर्गत जोन-1 में 10 एवं जोन-4 में 10 कुल 20 विद्यालय हैं, देवीपुर प्रखण्ड अंतर्गत जोन-2 में 01 एवं जोन-4 में 08 कुल 09 विद्यालय हैं, देवीपुर प्रखण्ड अंतर्गत जोन-2 में 01 एवं जोन-4 में 08 कुल 09 विद्यालय हैं, करौं प्रखण्ड अंतर्गत जोन-1 में 02 एवं जोन-4 में 07 कुल 09 विद्यालय हैं, मधुपुर प्रखण्ड अंतर्गत जोन-01 में 03, जोन-02 में 01 एवं जोन-4 में 08 कुल 12 विद्यालय हैं। साथ हीं मारगोमुण्डा प्रखण्ड अंतर्गत जोन-3 में 02, जोन-4 में 04 एवं जोन-05 में 03 कुल 09 विद्यालय हैं, मोहनपुर प्रखण्ड अंतर्गत जोन-01 में 01, जोन-2 में 02, जोन-04 में 11 एवं जोन-05 में 04 कुल 18 विद्यालय हैं, पालोजोरी प्रखण्ड अंतर्गत जोन-2 में 02, जोन-3 में 02 एवं जोन-04 में 10 कुल 14 विद्यालय हैं, सारठ प्रखण्ड अंतर्गत जोन-4 में 14 कुल 14 विद्यालय हैं, सारवां प्रखण्ड अंतर्गत जोन-02 में 01, जोन-03 में 01 एवं जोन-04 में 05 कुल 07 विद्यालय हैं तथा सोनारायठाढ़ी प्रखण्ड अंतर्गत जोन-02 में 01 एवं जोन-04 में 06 कुल 07 विद्यालय हैं।
समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया कि वे अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ जोन में बाटे गए विद्यालयों की सूची को सत्यापित करा लें, ताकि बाद में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो।
बैठक में उपरोक्त के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर श्री विशाल सागर, मधुपर, श्री योगेन्द्र प्रसाद, प्रशिक्षु आईएस श्री संदीप कुमार मीणा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री फिलबीयूस बारला, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती माधुरी कुमारी, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल देवघर, सभी प्रखण्ड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments