लापुंग प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में रोजगार दिवस के
साथ साथ गड्ढा खोदो अभियान मनाया गया
दिनांक 23.07.2020 को लापुंग प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में रोजगार दिवस के साथ साथ गड्ढा खोदो अभियान मनाया गया ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी सह वरीय पदाधिकारी लापुंग महोदय द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकान एवम् प्रखंड अंतर्गत चल रहे दाल भात केंद्र का निरीक्षण किया गया प्रखंड अंतर्गत कुल 44 नए जॉब एवम् 146 जॉब कार्ड रिन्यूअल किया गया वरीय पदाधिकारी महोदय,प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय एवम् मुखिया जी के द्वारा बोकरंदा पंचायत भवन में रोजगार दिवस के अवसर में नए जॉब कार्ड का वितरण किया गया साथ ही TCB एवम् फील्ड बॉन्ड,रेन वाटर हार्वेस्टिंग शोक पिट योजना अधिक से अधिक ग्रामो में चलाने का आग्रह किया गया .
आपकी सुरक्षा आपके हाथ
- कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा घटायें
- फेस मास्क का करें इस्तेमाल
- सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन
- हाथों को साबुन से धोना रखें याद
- खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें
- ध्यान रखें, लापरवाही न करें

0 Comments