यह झारखण्ड का सौभागय है कि धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा ने यहीं जन्म लिया: डाॅ. प्रणब कुमार बब्बू

यह झारखण्ड का सौभागय है कि धरती आबा, भगवान बिरसा मुण्डा ने यहीं जन्म लिए: डाॅ. प्रणब कुमार बब्बू








रांची. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, झारखण्ड प्रदेश द्वारा  शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिये आज दिनांक 2 जुलाई 2020 को धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के जन्मस्थान उलीहातु के साथ ही गेडेरें, इचाडीह, बूकुल्डीह, गमताटोली, पिडीटोला एवं अन्य अनेक गाँव में दवा के साथ ही गमछा, सेनेटाईजर आदि का वितरण किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुण्डा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई. ग्रामीणों ने धरती आबा के वंशज शंकर सिंह मुण्डा और डॉ.प्रणव कुमार बब्बू के नेतृत्व में यह प्रतिज्ञा ली कि सभी ग्रामीण कोरोना से बचाव के संबंध में सरकार के सभी दिशानिर्देशों का सख़्ती से पालन करेंगे.
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष डॉ.प्रणव कुमार बब्बू ने कहा कि कोरोना बीमारी ने पूरी दुनिया को यह बता दिया है कि बिना अधिकतम जानकारी, सहयोग, सतर्कता और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के अभी कोई भी सुरक्षित नहीं. उन्होंने कहा कि यह झारखण्ड का सौभाग्य है कि धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा ने यहीं जन्म लिये और उलगुलान अर्थात क्रांति के मूल में सतर्कता और जागरूकता सर्वाधिक महत्वपूर्ण तत्व है. उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं झारखण्ड सरकार अपनी जिम्मेदारी का पूरी तरह निर्वहन कर रही है लेकिन सभी का यह दायित्व है कि इस वायरस जनित बीमारी से अपना बचाव सुनिश्चित करे. डॉ.बब्बू ने कहा कि कोरोना के प्रति जागरूकता बढ़ी है और यह संतुष्टि की बात है.
उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिये सरकार द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों का पालन बहुत जरूरी है और यह विश्वास है कि कोरोना के विरुद्ध हम जरुर जीतेंगे. डॉ.बब्बू ने कहा कि सभी की जिम्मेदारी है कि सोशल डिस्टेंस, मास्क, स्वच्छता जैसे उपाय को हर हाल में अपनाये.
कार्यक्रमों में ग्रामीणों के मध्य होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 दवा एवं गमछा वितरण के साथ ही सोशल डिस्टेंस के महत्व और कोरोना बीमारी के संदर्भ में लोगों को जागरूक किया गया. सघन प्रचार-प्रसार के साथ आम लोगों को यह जानकारी दी गयी कि सभी के हित में अभी नियमों का सख़्ती से पालन सबसे अधिक जरूरी है.
महासभा के निर्णयानुसार कोरोना से सुरक्षा के लिये सभी लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिये पूरे झारखण्ड में भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा अनुशंसित  होम्योपैथिक औषधि "आर्सेनिक एल्बम 30" दवा का वितरण पाँच लाख लोगों के मध्य करने की योजना के तहत दवा देने के साथ ही लोगों को जागरूक किया गया. आज उलीहातु के साथ ही गेडेरें, इचाडीह, बूकुल्डीह, गमताटोली, पिडीटोला एवं अन्य गाँव के कुल 875 लोगों को दवा दिया गया जिससे 4375 लोगों को सीधा फायदा होगा. आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में यह 128वा शिविर था और अबतक एक लाख पैतीस हज़ार से अधिक सीसी का वितरण किया जा चुका है जिससे छह लाख पचहत्तर हज़ार लोग सीधे लाभान्वित हुए हैं. 
डॉ.बब्बू ने कहा कि निशुल्क दवा का वितरण निरंतर जारी रहेगा क्योंकि किसी व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता के उन्नयन के लिये इस दवा को बेहद प्रभावी माना गया है. अवि होमियो हाल एवं झारखण्ड होमियोपैथी एसोसिएशन के डॉ.राजीव कुमार एवं मन्नत होमियो हाल के राजेश कुमार के सहयोग से आयोजित आज के कार्यक्रमों में भगवान बिरसा मुण्डा के प्रपौत्र सुखराम मुण्डा, लखिमणि मुण्डा, डांगी मुण्डा, जेटा मुण्डा, जूलियानी मुण्डा, शंकर सिंह मुण्डा, पवन पूर्ति, ऐस्थर पूर्ति सहित अन्य अनेक लोग विशेष रूप से उपस्थित थे.
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने शरीर की प्रतिरोध क्षमता के उन्नयन के लिये आर्सेनिक 30 एल्बम की अनुशंसा की है.
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ.प्रणव कुमार बब्बू, जयदीप सहाय, विजय कुमार दत्त पिन्टू, सूर्य विकास मिंज सहित एबीकेएम के अन्य पदाधिकारियों एवं महापरिवार सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.उक्त अआश्य की एक प्रेस विज्ञप्ति  सूरज कुमार सिन्हा प्रदेश प्रवक्ता ने 28जून 2020 को जारी किया है।

Post a Comment

0 Comments