मुख्यमंत्री दीदी किचन के माध्यम से गरीबों व
जरूरतमंदो को नि:शुल्क भोजन कराया जा रहा है
वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन प्रयासरत है। जिला प्रशासन द्वारा इन परिस्थितियों में जिलावासियों को सहज रूप से हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य जारी है। जिला अंतर्गत मुख्यमंत्री दीदी किचन के तहत असहाय, बेसहारा, दिव्यांग, बीमार तथा मजदूर वर्ग के लोगो को दोपहर का भोजन कराया जा रहा है। जिले में कोरोना अवधि में उत्पन्न परिस्थितियों से प्रभावित गरीब व असहाय/निर्धन परिवारों तथा बाहर राज्यो से आए हुए मजदूर भाईयो को खाली पेट न सोना पड़े, इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। मुख्यमंत्री दीदी किचन के जरिए सखी मण्डल की दीदियों के द्वारा नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था जिले के विभिन्न प्रखंड के पंचायतों में की गयी है। जिले के पंचायतों में मुख्यमंत्री दीदी किचन संचालित है। साथ ही पंचायतों में दाल-भात केंद्र व सभी थानों में सामुदायिक किचन के माध्यम से ताजा एवं गर्म खाना परोसा जा रहा है।
- भोजन के साथ मिल रहा स्नेह..
लॉकडाउन की अवधि में जिले का कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे, इसे जिला प्रशासन सजग एवं तत्पर हैं। जिले में संचालित सभी पंचायतों मुख्यमंत्री दीदी किचन के माध्यम से गरीबों व जरूरतमंदो को गर्म भोजन कराया जा रहा है। JSLPS की दीदीयों के द्वारा सेवा भाव को पूर्ण करने के उद्देश्य से जिले के गरीब व असहाय परिवार को सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए गर्म भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही जिले के विभिन्न पंचायतों में संचालित मुख्यमंत्री दीदी किचन के माध्यम से प्रतिदिन वो अपने परिवार समेत भर-पेट भोजन ग्रहण कर रही हैं। सभी पंचायतों में संचालित मुख्यमंत्री दीदी किचन के माध्यम ऐसे ही सभी जरूरतमंदों को भोजन के साथ-साथ मिल रहा सहारे का भरोसा। इन सभी केंद्रों में सामाजिक दूरी एवं सैनेटाइजेशन की भी व्यवस्था की गयी है। साफ-सफाई का पूर्ण ध्यान रखते हुए जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन दिए जा रहे हैं। दीदी किचन में सामाजिक दूरी, साबुन-पानी से हाथ धुलवाने एवं हैंड सैनेटाइजर की व्यवस्था की गई है। सैनेटाइजेशन के बाद ही जरूरतमंदों को खाना खिलाया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।

0 Comments