ग्राम देवापुर थाना होलागढ़ में 03 जुलाई 2020 को
हुए सामूहिक हत्याकांड के मृतक/पीडित परिवार को दी
गयी 08 लाख रूपये की आर्थिक मद्द
प्रयागराज(पीएमए),
माननीय सांसद फूलपुर केशरीदेवी पटेल ने बुधवार को संगम सभागार में ग्राम देवापुर थाना होलागढ़ तहसील सोरांव में 03 जुलाई 2020 को हुए सामूहिक हत्याकांड में मृतक/पीडित परिवार को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से स्वीकृत 08 लाख रूपये की अर्थिक सहायता के रूप में चेक प्रदान किया। इस अवसर पर विधायक फाफामऊ विक्रमादित्य मौर्य, ए0डी0एम0 नजूल गंगाराम गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
राम आसरे

0 Comments