विभिन्न मुकदमों में वांछित09 अभियुक्तों को गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी (पीएमए) पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान सोमवार, को थाना सदर कोतवाली पुलिस द्वारा मु0 , अ0स0829/20 धारा363/366 भा0 द0वि0, के वांछित अभियुक्त मिथिलेश पुत्र बच्चू निवासी जमुकोहना थाना कोतवाली सदर खीरी मु0अ0 स0676/20 धारा
147/323/324/506 भादं वि में वांछित अभियुक्त1. शिव कुमार पुत्र प्यारेलाल निवासी अम कोटा 2. अवधेश उर्फ देशराज पुत्र प्यारेलाल निवासी अम कोटा 3. वीरपाल पुत्र पुत्र लाल निवासी अम कोटा थाना कोतवाली सदर खीरी |
मुं0, अ0, स0654/20 धारा323/504/506 भादवि मे वांछित अभियुक्त 1. रहमत अली
2. इरफान पुत्र गण कुर्बान अली निवासी गोविंद नगर थाना कोतवाली सदर खीरी |
मुं0 अ0 स0 725/20 धारा 323/504/506 मे वांछित अभियुक्त 1. रामसनेही पुत्र बिंद्रा लाल 2. अमन 3. विक्कू पुत्र गण रामसनेही निवासी विष्णुपुर थाना कोतवाली सदर खीरी को गिरफ्तार किया गया है

0 Comments