कोविड-19 से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपायुक्त, श्री दिव्यांशु झा ने किया मीडिया को संबोधित

कोविड-19 से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 

उपायुक्त, श्री दिव्यांशु झा ने किया मीडिया को संबोधित

   


समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त, श्री दिव्यांशु झा ने कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम को लेकर जिले में किए जा रहे कार्यों समेत अब तक किए गए कोरोना सैंपल जांच के कुल आंकड़ों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए मीडिया को संबोधित किया।
बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर उपायुक्त ने मीडिया के माध्यम से आमजनों से अपील किया की उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है, केवल फेस मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन समेत केंद्रध्राज्य सरकार द्वारा जारी अन्य निर्देशो के अनुपालन से कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है।
31 जुलाई से 2 अगस्त के बीच चले जिले में विशेष जांच अभियान की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि राज्य द्वारा तीन दिवसीय इस विशेष जांच अभियान के तहत कुल 1416 लोगों के जांच सैंपल लेने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया। लक्ष्य के अनुरूप विशेष रूप से जांच अभियान चलाते हुए निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति कर स्वास्थ्य विभाग चतरा ने कुल 2012 लोगों के जांच सैंपल लिए, यानी निर्धारित लक्ष्य का 142 प्रतिशत जांच का रेशियो रहा, जो काफी सराहनीय है। अभियान के सफल संचालन को देखते हुए 12 अगस्त से 14 अगस्त के बीच दुबारा से तीन दिवसीय विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा। जिनमें 265. त्ज् च्ब्त्, 100- ज्त्न्म् छ।ज् एवं 850- त्।ज् टेस्ट सैंपल लेने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिले में अब तक कुल 468 कोविड-19 संक्रमित मामले पाए गए है। जिनमें वर्तमान में कुल 156 मामले सक्रिय है एवं 312 संक्रमित मरीज स्वास्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। वहीं जिले में त्ज् च्ब्त् के माध्यम से 6857, ज्त्न्म् छ।ज् के माध्यम से 2040 एवं त्।ज् के माध्यम से 2032 टेस्ट सैंपल एकत्रित किए गए है, जिनमें केवल 1668 त्ज् च्ब्त् के टेस्ट रिपोर्ट आने बाकी है, शेष सभी रिपोर्ट प्राप्त हो चुके है।
संक्रमित मरीजों में पुलिस कार्यालय से 63 एवं सीआरपीएफ परिषर से 81 मरीजों की।पुष्टि हुई है। उपायुक्त ने चतरा शहर के गुदरी बाजार, दिभा मुहल्ला एवं नगवां मुल्ले से अधिक संख्या में पाए गए संक्रमित मरीज को देखते हुए लोगों से जारी निर्देशों का पालन आवश्य करने का अपील किया। साथ हीं सभी दुकानों पर सैनिटाइजर, मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए हीं ग्राहकों को समान की खरीद-बिक्री समेत अन्य कार्य करने को कहा।
कोविड केयर सेंटर की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान में नव निर्मित अनुमंडल कार्यालय में 150 बेड का कोविड केयर सेंटर संचालित है। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पॉलीटेक्निक कॉलेज, चतरा में 220 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है, साथ हीं जल्द हीं नव निर्मित अनुमंडल कार्यालय सिमरिया में 90 बेड, सीएचसी इटखोरी अस्पताल में 100 बेड एवं आईटीआई चतरा में लगभग 500 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाने हेतु योजना बनाई गई है, जिसे जल्द पूर्ण कर संचालन प्रारंभ किया जाएगा। इसके अलावे सदर अस्पताल चतरा में 10 बेड का स्पेशल वार्ड बनाया जा रहा है, जिसमें वेंटिलेटर की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी, जिसका संचालन अच्छी तरह से करने हेतु 2 चिकित्सकों को ट्रेनिंग हेतु भेजा गया है।
जिले में कुल 192 कंटेनमेंट जोन बनाए गए, जिनमें वर्तमान में 112 कंटेनमेंट जोन सक्रिय हैं। इन कंटेनमेंट जोन में मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत इन कंटेनमेंट जोन के अंदर रहने वाले लोगों को कोविड-19 जैसे लक्षण को चिन्हित कर टेस्ट सैंपल लिए जा रहे है। सभी कंटेनमेंट जोन की जानकारी जिले के ऑफिसियल वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्बींजतं.दपब.पद पर लिया जा सकता है, जियो टैग के माध्यम से सभी कंटेनमेंट की जानकारी उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध है।
अंत में उपायुक्त ने मीडिया के माध्यम से आमजनों से अपील किया कि आपस में सामाजिक दूरी बनाए रखे लेकिन आपस में किसी भी प्रकार का सामाजिक मतभेद न रखे। किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज से भेद-भाव न करें, उन्हें दुर्भावना की दृष्टि से न देखें। एकजुटता का परिचय दें, जिससे हम साथ मिलाकर इस संक्रमण पर बडी़ जीत दर्ज कर सकें। 
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से निदेशक डीआएडीए, अरुण कुमार एक्का, सहायक जन संपर्क पदाधिकारी, अमित कुमार केशरी, सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी, शशिकांत कुमार समेत सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments