ग्राम दुर्जनपुर में भूपेन्द्र पटेल की गोली मारकर हत्या के मामले में एक 25,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार

ग्राम दुर्जनपुर में भूपेन्द्र पटेल की गोली मारकर हत्या

 के मामले में एक 25,000/- रुपये का पुरस्कार 

घोषित अभियुक्त गिरफ्तार


बलिया(पीएमए) पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में रेवती पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। 
उल्लेखनिय है कि दिनांक 12.06.2020 को ग्राम दुर्जनपुर में भूपेन्द्र पटेल की गोली मारकर हुई हत्या, जिसके सम्बन्ध में मु0अ0स0-137/20 धारा 302,120बी भादवि थाना रेवती पर अभियोग पंजीकृत कर, अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक बलिया व क्षेत्राधिकारी बैरिया के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था जिसके क्रम में आज दिनांक 11.08.2020 को प्रवीण कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक रेवती मय हमराह व उ0नि0 सूर्यकांत पाण्डेय मय हमराह द्वारा अभियुक्त प्रकाश पाण्डेय पुत्र अमरनाथ पाण्डेय निवासी नरायनगढ़ थाना रेवती बलिया को मुखबिरी सूचना पर गंगा पाण्डेय का टोला से समय 11.00 बजे गिरफ्तार किया गया। जो कहीं जाने के फिराक में था। 
पूछताछ के दौरान अभियुक्त उपरोक्त ने बताया कि नरायनगढ़ के भगवती सिंह व उनके लड़के टुनटुन सिंह के कहने पर साजिश में आकर मैंने, सोनू सिंह के साथ मिलकर भूपेन्द्र पटेल उर्फ राजा पटेल की दिनांक 12.06.2020 को सुबह-सुबह गोली मारकर हत्या कर दिये थे तथा उसके बाद भगवती सिंह व टुनटुन सिंह द्वारा उपलब्ध कराई गयी बोलेरो गाड़ी व ड्राईबर के साथ टीएस बंधा पकड़कर भाग गये थे। 
अभियुक्त उपरोक्त के गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा 25,000/- रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर आलाकत्ल एक अदद तमंचा 315 बोर बरामद किया गया। पकड़े गये अभियुक्त के विरूद्ध थाना रेवती पर उचित धाराओं में अभियोग दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
कमल प्रकाश

Post a Comment

0 Comments