नो स्कूल, नो फीस को लेकर अभिभावक संघ ने सौंपा ज्ञापन

नो स्कूल, नो फीस को लेकर अभिभावक

 संघ ने सौंपा ज्ञापन


शाहजहांपुर(पी एम ए ) कोरोना काल के चलते जनपद के सभी स्कूल बंद हैं, लेकिन इसके बाबजूद प्राइवेट स्कूलों के संचालक अभिभावकों पर बच्चों की स्कूल फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं। जिसके चलते जनपद में अभिभावक संघ का गठन किया गया है।
अभिभावक संघ के पदाधिकारियों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर नो स्कूल- नो फीस को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। अभिभावकों का कहना है कि कोरोना काल के चलते जनता आर्थिक संकट से गुजर रही है। ऐसे में प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावक स्कूल फीस जमा करने में असमर्थ हैं। आनलाइन शिक्षा के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।
ज्ञापन में मांग की गई कि नो स्कूल, नो फीस का नियम लागू किया जाए, जब से स्कूल खुलें, तभी से स्कूल फीस ली जाए। बच्चों की सुरक्षा के लिए जीरो सत्र घोषित किया जाए। ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर चल रही स्कूल की मनमानी बंद हो। प्रदेश सरकार की निगरानी में अभिभावक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए,जिस पर त्वरित सुनवाई हो। इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, जिला महामंत्री अभिषेक मोहन, महिला जिलाध्यक्ष सारिका अग्रवाल, संगठन मंत्री राहुल तिवारी, उपाध्यक्ष कमाल फहीम, महिला उपाध्यक्ष रेखा गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, गोविंद राठौर, प्रदीप अवस्थी, प्रवीन गुप्ता, विवेक अग्निहोत्री, अमरदीप सक्सेना, प्रीतम गुप्ता, राशिद, नीरज गुप्ता आदि तमाम अभिवावक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments