फर्जी पुलिस की वर्दी पहनकर अपराध करने
वाला अभियुक्त गिरफ्तार
प्रयागराज(पीएमए), बुधवार को अपराध नियंत्रण एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक जमुना पार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी करछना के पर्यवेक्षण में बुधवार को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 729/20 धारा 365, 392, 323, 506 भादवि बनाम आशुतोष उर्फ आशू व एक अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात की पतारसी सुरागरसी व गिरफ्तारी के क्रम मे मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आशुतोष पुत्र रामसरण उर्फ छोटई उर्फ जुम्मन निवासी धौलामऊ, उधारनपुर थाना लोनार, जनपद हरदोई उम्र 27 वर्ष हाल पता परानीपुर, थाना मेजा, प्रयागराज व राजा भैया पुत्र गंगाराम निवासी छरवना, थाना औद्योगिक क्षेत्र, उम्र 19 वर्ष को अरेवा से छिवकी स्टेशन जाने वाली रोड पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान आशुतोष उर्फ आशु पुलिस की वर्दी धारण किए हुए था। विवेचना के दौरान पता चला कि अभियुक्त फर्जी पुलिस की वर्दी पहन कर दो-तीन साल से लोगों के साथ धोखाधड़ी व जबरन वसूली कर रहा है। विवेचना के क्रम में मुकदमा उपरोक्त में धारा 170, 171, 411भादवि की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
राम आसरे
0 Comments