कोरोना वायरस के वजह से लोगों ने अपने घरों में मनाया कृष्ण जन्माष्टमी

कोरोना वायरस के वजह से लोगों ने अपने घरों 

में मनाया कृष्ण जन्माष्टमी


   कुशीनगर ( पी एम ए) कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कुशीनगर जनपद में लोगों ने जन्माष्टमी का त्यौहार अपने घरों में धूमधाम से मनाया कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष मंदिरों में भीड़ नहीं देखी गई ।लोगों ने अपने घरों में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया तथा छोटे -छोटे बच्चों को राधा-कृष्ण के रूप में सजाकर भजन-किर्तन किया गया ।तथा अंत में प्रसाद वितरण किया जन्माष्टमी के त्यौहार को लेकर लोग बहुत उत्साहित दिखे। जिलाध्यक्ष वैश्य समाज दीनबंधु मद्देशिया ने कृष्ण जन्माष्टमी को त्यौहार अपने घर में मनाया उन्होंने बताया कि भगवान कृष्ण से प्रार्थना किया गया जल्दी ही इस महामारी से निजात पाने के लिए कोई न कोई मार्ग दे जिससे इस
महामारी से छुटकारा मिले सके,स्थिति पहले जैसे सामान्य हो।
संदीप जायसवाल

Post a Comment

0 Comments