मीडिया सेल समरेन्द्र विक्रम सिंह के कोरोना पाॅजिटिव होने के कारण गोरखपुर सदर सांसद ने कराया कोरोना टेस्ट

मीडिया सेल समरेन्द्र विक्रम सिंह के कोरोना

 पाॅजिटिव होने के कारण गोरखपुर सदर 

सांसद ने कराया कोरोना टेस्ट

   
  गोरखपुर (पी एम ए) सदर सांसद रवि किशन आज अपने आवास पर कोरोना टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। गौरतलब है किस सांसद रवि किशन के प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए थे ।इसकी सूचना मिलने के बाद सांसद रवि किशन अपने घर पर ही क्वॉरेंटाइन हो गए इसके बाद सांसद रवि किशन ने आज अपना और अपने सहकर्मियों का भी कोरोना टेस्ट कराया जो कि नेगेटिव आया है। सांसद रवि किशन ने भोलेनाथ से प्रार्थना की है कि सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह जल्द ठीक हो और गोरखपुर के देवतुल्य जनता के बीच फिर से उसी प्रकार कार्य करें। इसकी जानकारी देते हुए सांसद रवि किशन के पीआरओ ने बताया कि जितने भी लोग समरेंद्र जी के संपर्क में आए थे। सब की जांच कराई गई है और भोलेनाथ की असीम अनुकंपा से सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
अपना कोरोना टेस्ट कराने के बाद सांसद रवि किशन ने गोरखपुर की देव तुल्य जनता से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक प्रयास करें कि घर में रहे और अगर बाहर जाना है तो सेनेटाइजर जरूर लेकर जाएं। साथ ही साथ मास्क लगाए रहे और हाथ में ग्लब्स भी लगाए रहे कोशिश करें कि घर में ही रहे सांसद रवि किशन के साथ उनके पीआरओ पवन दुबे उनके निजी सहायक शिवम दुबे और गोरखपुर के पार्षद रणविजय सिंह जुगनू सहित अन्य सहकर्मियों ने अपना कोरोना जांच कराया जोकि नेगेटिव आया।
अरविंद वैश्य

Post a Comment

0 Comments