अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन

अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के शुभ अवसर पर छात्र क्लब ग्रुप

 एवं विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच की ओर से 251 घरों में 5 लड्डू, 5 दिया, 

एक पैकेट माचिस, एक पैकेट अगरबत्ती,घी,रुई बत्ती 

एवं 2 मास्क जरूरतमंदों के बीच वितरन किया




   अयोध्या में श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के शुभ अवसर पर आज दिनांक 5 अगस्त 2020 को सुबह सुबह में छात्र क्लब ग्रुप एवं विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच की ओर से 251 घरों में 5 लड्डू, 5 दिया, एक पैकेट माचिस, एक पैकेट अगरबत्ती,घी,रुई बत्ती एवं 2 मास्क का वितरण हिनू, मधुकम, एवं देवी मंडप रोड हेसल में सामाजिक दूरी पालन करते हुए बच्चे, बूढ़े, जरूरतमंदों के बीच वितरन किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, शीला साहू, नीलम शर्मा, विकाश कुमार वेदान्त एवं अनिता कुमारी ने की। संतोष कुमार ने कहा आज के दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए एवं जरूरतमंदों के बीच उत्साह बढ़ाने के लिए दीपक, लड्डू आदि का वितरण किया गया। शीला साहू ने लड्डू, दीपक, अगरबत्ती, माचिस, मास्क आदि वितरण में आर्थिक सहयोग के लिए सुजाता भगत, प्रिंस अजमानी, संतोष कुमार, संजीव चैधरी, राजीव रंजन सिंह, ललित चैधरी, संतोष प्रसाद गुप्ता,जानकी नंदन राणा, गगन शर्मा, लक्ष्मण गोप, रमेश पंडित, मुकुंद मिस्त्री के प्रति आभार जताई। 
विकाश कुमार वेदान्त

Post a Comment

0 Comments