रांची: उपायुक्त रांची छवि रंजन की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यकारी विभागों के योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई

रांची: उपायुक्त रांची छवि रंजन की अध्यक्षता 

में विभिन्न कार्यकारी विभागों के योजनाओं की 

समीक्षा बैठक आयोजित की गई


रांची: उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यकारी विभागों के योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। 

मोरहाबादी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में आयोजित इस बैठक के दौरान उपायुक्त श्री छवि रंजन ने पथ प्रमंडल, भवन प्रमंडल, आर , पीएचईडी, स्पेशल डिवीज़न इत्यादि के कार्यपालक अभियंताओं को योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी आवश्यक दिशानिर्देश दिया। 

उपायुक्त श्री छवि रंजन  ने सभी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर्स को सख्त निर्देश दिया है कि  योजनाओं को ससमय पूरा करना सुनिश्चित करें। डेडलाइन के अंदर कार्य पूरा होना चाहिए। उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि जिन योजनाओं की राशि प्राप्त हो चुकी है उसे हर हाल में पूरा करें। अगर योजना पूरी नहीं होती है तो सम्बंधित  संवेदक पर नियमानुसार कार्रवाई करने में कोई कोताही बरतें अन्यथा सम्बंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।

 बैठक के दौरान भूमि की उपलब्धता उसके अधिग्रहण तथा विधि व्यवस्था के मामलों की चर्चा की गई इस बाबत उपायुक्त श्री छवि रंजन ने साफ कहा है कि किसी भी योजना के क्रियान्वयन में अगर भूमि की उपलब्धता के कारण कार्य लंबित हो रहा है तो ऐसे मामलों को  उपायुक्त के संज्ञान में लाया जाए। विधि- व्यवस्था की समस्या अगर उत्पन्न होती है तो ऐसे मामलों की  रिपोर्ट अविलम्ब उनको दी जाए जिससे उसका निराकरण किया जा सके। इससे विकास कार्य अवरुद्ध नहीं होगा। 

सभी विभागों के (कार्यपालक अभियंता) से  उनके अधीन चल रही विकास योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई।

बैठक के दौरान कुछ विभाग के कार्यपालक अभियंता अनुपस्थित थे, इस बात पर उपायुक्त ने नाराजगी जतायी और संबंधित अभियंता को शो कॉज करने का निदेश दिया गया है।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्तनिदेशक डीआरडीए, निदेशक एन पी, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments