अपोलो ग्लेदनिएगल्सश हॉस्पिटल्स‍ ने पूर्वी भारत का पहला हैल्सियॉन™ रेडिएशन थेरेपी सिस्ट‍म लाया

अपोलो ग्‍लेनिएगल्‍स हॉस्पिटल्‍स ने पूर्वी भारत का 

पहला हैल्सियॉन™ रेडिएशन थेरेपी सिस्‍टम लाया

                            

कोलकाता, 26 अगस्‍त, 2020: पूर्वी भारत के कैंसर मरीजों के लिए आशा की नई किरण लाते हुए, अपोलो ग्‍लेनिएगल्‍स हॉस्पिटल्‍स ने आज उन्‍नत हैल्सियॉनTM रेडिएशन थेरेपी सिस्‍टम को लॉन्‍च किया। यह ऑप्टिमाइज्‍ड इमेज-गाइडेड रेडियोथेरेपी कैंसर के बेहरत उपचार के लिए लॉन्‍च की गयी है। पूर्वी भारत में पहली बार लाये गये, इस हैल्सियॉन सिस्‍टम में मानव-केंद्रित डिजाइन का इस्‍तेमाल किया गया है, ताकि मानक तकनीक से चार गुनी अधिक गति से सही-सही और उच्‍च सटीकता के साथ उन्‍नत तरीके से कैंसर का उपचार हो सके। 
अपोलो हॉस्पिटल्‍स ग्रुप के चेयरमैन, डॉ. प्रताप सी रेड्डी ने बताया, ''चिकित्‍सा तकनीक में उन्‍नति लाने और विकसित देशों जैसा उत्‍कृष्‍ट उपचार लाने से जुड़े हमारे सभी प्रयास व पहलें मरीजों को ध्‍यान में रखकर ही की जाती हैं। अपने इस सिद्धांत के अनुरूप, हमें पूर्वी भारत के कैंसर मरीजों के लाभ हेतु उन्‍नत हैल्सियॉन रेडिएशन थेरेपी सिस्‍टम लाने पर गर्व है। यह कैंसर से हमारी लड़ाई में एक उपयोगी उपकरण है। कैंसर के बढ़ते मामले सचमुच भारी चिंता की बात है। ऐसे में, उच्‍च गुणवत्‍ता वाले उपचार उपलब्‍ध कराके और अधिक से अधिक मरीजों के उपचार हेतु अंकोलॉजिस्‍ट्स को सर्वोत्‍तम यंत्र देकर मर्त्‍यता दर को कम करने के लिए उपलब्‍ध सर्वोत्‍तम तकनीक को लाना अत्‍यावश्‍यक है। हम इस उम्‍मीद के साथ पूर्वी भारत के लोगों को यह प्रणाली समर्पित करते हैं कि प्रेसिजन रेडिएशन उपचार उपलब्‍ध कराने में नया मानक कायम करने वाले इस हैल्सियॉन रेडिएशन थेरेपी सिस्‍टम से पूर्वी क्षेत्र के अनगिनत कैंसर मरीजों को लाभ मिल सकेगा और उनकी जान बचाई जा सकेगी।'' 
हैल्सियॉन रेडिएशन थेरेपी सिस्‍टम की लक्षित थेरेपी सुनिश्चित करती है कि ट्यूमर के आसपास के स्‍वस्‍थ उत्‍तकों को पहुंचने वाले नुकसान से बचा जा सके या उसे कम से कम किया जा सके, जो कि सिर और गर्दन के कैंसर, प्रोस्‍टेट कैंसर, फेफड़े के कैंसर आदि जैसे मामलों में बेहद कारगर है। पूरी सटीकता के साथ प्रभावित क्षेत्र पर रेडिएशन थेरेपी के उपयोग से स्‍वस्‍थ उत्‍तकों को हो सकने वाली क्षति से बचा जा सकता है और इस प्रकार, कैंसर उपचार के दुष्‍प्रभावों को कम किया जा सकता है। यह सिस्‍टम पुरानी रेडिएशन थेरेपी की तुलना में कम चरणों में ही उपचार सुनिश्चित करता है, चूंकि इसमें इंटेलिजेंट ऑटोमेशन का उपयोग किया गया है जो उपचार अवधि को कम करता है और मरीज के लिए उपचार की प्रक्रिया को अधिक आरामदेह बनाता है। 
अपोलो हॉस्पिटल्‍स ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन, सुश्री प्रीता रेड्डी ने बताया, ''अपोलो हॉस्पिटल्‍स, भारत में कैंसर के बेहतर उपचार के लिए हमेशा से अग्रणी रहा है और यह दक्षिण-पूर्व एशिया में उत्‍कृष्‍ट स्‍वास्‍थ्‍य सेवा प्रदान करने में लगातार आगे रहा है। हैल्सियॉन रेडिएशन थेरेपी सिस्‍टम को मरीज के साथ बेहतर जुड़ाव के साथ उन्‍हें ध्‍यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, ताकि हमारी अंकोलॉजी टीम अधिक कुशलता के साथ असाधारण तरीके से उपचार कर सके और उसकी प्रक्रिया मरीजों के लिए आरामदेह व आश्‍वस्तिप्रद हो।'' 
अपोलो ग्‍लेनिएगल्‍स हॉस्पिटल्‍स के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (पूर्वी क्षेत्र), श्री राणा दासगुप्‍ता ने कहा, ''हैल्सियॉन रेडिएशन थेरेपी सिस्‍टम के जरिए मरीजों का काफी बेहतर तरीके से और तेजी से उपचार हो सकेगा और उसकी प्रक्रिया मरीजों के लिए सहज और आशापूर्ण होगी। मामूली डिसरप्‍शन के साथ, मरीज अपनी सामान्‍य जिंदगी में लौट सकते हैं। हमारा यह उन्‍नत एवं किफायती कैंसर उपचार सभी मरीजों के लिए सुलभ और उनकी क्षमता के अनुरूप है।'' 
हैल्सियॉन सिस्‍टम के कई लाभ हैं, जैसे कि स्‍वचालित उपचार, मरीज के लिए सुविधाजनक, अंकोलॉजी टीम के लिए उपयोग में आसान और गुणवत्‍ता से समझौता किये बगैर कम समय में तेजी से इंस्‍टॉलेशन। यह सिस्‍टम, रेडिएशन थेरेपी प्रक्रिया के हर पहलू को सरल व बेहतर बनाता है। इसकी इमेज-गाइडेंस और इंटेंसिटी-मॉड्यूलेशन रेडियोथेरेपी (आईएमआरटी) मरीज के लिए अधिक से अधिक सुविधाजनक होती है। सरल क्रिया वाले, हैल्सियॉन सिस्‍टम की पूरी प्रक्रिया मात्र 9 चरणों में संपन्‍न हो जाती है, जबकि पुरानी तकनीकों से 30 से भी अधिक चरणों में यह प्रक्रिया पूरी हो पाती है। बेहतर वर्कफ्लो से कुशलता भी बढ़ जाती है। मानकीकृत वर्कफ्लोज को पूरा करना भी आसान है, जिससे क्लिनिशियंस मरीज को अधिक समय दे पाते हैं। 
एकीकृत इंटरकॉम चिकित्सक और रोगी के बीच तत्काल और स्पष्ट संचार को सक्षम करता है। सुचारू गति और आसान पहुंच के साथ यह प्रणाली रोगियों के लिए सहजता सुनिश्चित करती है। 100 सेमी. एकीकृत परिवेश प्रकाश के साथ व्यास बोर क्लस्ट्रोफोबिया को रोकता है। 
हैल्सियॉन प्रणाली का अनूठा और अभिनव डिजाइन चिकित्सकों को रोगियों को जल्दी से इलाज करने और गति को कम करने की अनुमति देता है, जो कि प्रोस्टेट कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर जैसे पेल्विक ट्यूमर वाले रोगियों का इलाज करते समय बेहद महत्वपूर्ण है। लघु उपचार के समय भी स्तन, ग्रासनली और फेफड़ों के कैंसर के उपचार के दौरान पारंपरिक रूप से आवश्यक सांस की आवश्यकता को समाप्त कर सकते हैं। 
अपोलो हॉस्पिटल्स के विषय में 
डॉ. प्रताप रेड्डी ने वर्ष 1983 में चेन्नई में भारत का पहला कॉर्पोरेट अस्पताल - अपोलो हॉस्पिटल्स शुरू किया। 
इन वर्षों में, अपोलो हॉस्पिटल्स ने भारत का सबसे बड़े कार्डियक प्रैक्टिस वाले अस्पताल के रूप में स्वयं को स्थापित किया है। अपोलो हॉस्पिटल्स दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट कैंसर केयर प्रदाता भी है और यह दुनिया का प्रमुख ठोस अंग प्रत्यारोपण प्रोग्राम चलाता है। एशिया के सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवा समूह के रूप में, देश भर में 72 अस्पतालों में इसके 12000 से अधिक बेड्स, 3400 फार्मेसी, 90 से अधिक प्राइमरी केयर क्लिनिक्‍स और 150 डायग्नॉस्टिक सेंटर्स, 110 से अधिक टेलीमेडिसिन सेंटर्स हैं। 
स्वास्थ्य बीमा सेवाओं, ग्लोबल प्रोजेक्ट्स कंसल्टेंसी क्षमता, 15 से अधिक चिकित्सा शिक्षा केंद्र एवं शोध फाउंडेशन और ग्लोबल क्लिनिकल ट्रायल्स, एपिडर्मियोलॉजिकल अध्ययनों, स्टेम सेल और जेनेटिक शोध पर जोर देने वाले वाले एकीकृत स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के रूप में, अपोलो हॉस्पिटल्स नई चिकित्सा उपलब्धियों के मामले में अग्रणी रहा है, जिनमें से पहला एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में भारत के चेन्नई में पहले प्रोटॉन थेरेपी सेंटर की शुरूआत में हाल ही में किया गया निवेश है। प्रत्येक चार दिन पर, अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप एक मिलियन जिंदगियों को स्पर्श करता है और अंतर्राष्ट्रीय मानकों की स्वास्थ्य सेवा को प्रत्येक व्यक्ति की पहुंच के भीतर लाता है। 
एक दुर्लभ सम्मान के तौर पर, भारत सरकार ने अपोलो के योगदान को ध्यान में रखते हुए उनके सम्मान में एक यादगार स्टैम्प जारी किया। यह सम्मान किसी भी स्वास्थ्य संगठन के लिए प्राप्त होने वाला पहला सम्मान है। अपोलो हॉस्पिटल्स के चेयरमैन, डॉ. प्रताप सी रेड्डी को वर्ष 2010 में प्रतिष्ठित पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। 30 वर्षों से अधिक समय से, अपोलो हॉस्पिटल्स समूह ने लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और चिकित्सा नवाचार, विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाओं एवं उत्कृष्ट तकनीक के मामले में अपना अनूठा स्थान बनाये हुए है। हमारे अस्पतालों को उन्नत चिकित्सा सेवाओं एवं शोध के लिए लगातार वैश्विक रूप से सर्वोत्तम अस्पतालों के बीच गणना की जाती है। 
अधिक जानकारी हेतु, www.apollohospitals.com पर लॉग ऑन करें 
ट्विटर पर फॉलो करें: @HospitalsApollo


Post a Comment

0 Comments