ग्रामपंचायत पराहित में कच्चा मकान क्षतिग्रस्त होने से खाने-पीने की सामग्री हुई बर्बाद

ग्रामपंचायत पराहित में कच्चा मकान क्षतिग्रस्त 

होने से खाने-पीने की सामग्री हुई बर्बाद



   जिला जौनपुर तहसील मछलीशहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पराहित निवासी रामसनेही पटेल का कच्चा मकान क्षतिग्रस्त होने से खाने पीने की सारी सामग्री मिट्टी में दब गई जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अभी तक कोई अधिकारी या कोई समाजसेवी मौके पर नहीं पहुंचा पूरा परिवार खाने पीने को लेकर है काफी परेशान कच्चा मकान गिरने से खाने पीने की सारी सामग्री मिट्टी में दब गई जिसमें चावल गेहूं धान आलू प्याज सभी चीज मिट्टी में दबकर बर्बाद हो गया परिवार किसी तरह से गुजर बसर कर रहे है

Post a Comment

0 Comments