योजनाओं को पारदर्शी ढंग से क्रियान्वित करते हुए पात्रों को लाभान्वित कराये जाने का दिया निर्देश

योजनाओं को पारदर्शी ढंग से क्रियान्वित करते हुए

 पात्रों को लाभान्वित कराये जाने का दिया निर्देश



   प्रयागराज(पीएमए),मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में लघु सिंचाई, ऊर्जा, लोक निर्माण, कृषि, सहकारिता, पशुधन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायतीराज, नगर विकास, गा्रम्य विकास, नमामि गंगे, खाद्य्य एवं रसद, मत्स्य, उद्यान, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार, दुग्ध विकास, बेसिक शिक्षा, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, श्रम, खाद्य्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन सहित अन्य विभागों की संचालित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सभी विभागों के सम्बंधित अधिकारियों को उपलब्ध धन के सापेक्ष निर्माण कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करने एवं संचालित योजनाओं को पारदर्शी ढंग से क्रियान्वित करते हुए पात्रों को लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता कदापि न बरती जाये। उदासीनता या लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में सिंचाई विभाग के कार्यों के तहत नहरों में टेल तक पानी पहंुचाने तथा सिल्ट सफाई के कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिशाषी अभियंता नहर प्रखण्ड के द्वारा बताया गया कि मण्डल में कुल 5 हजार किमी0 की सिल्ट सफाई का कार्य 15 अक्टूबर से 15 दिसम्बर तक किया जाना है। मण्डलायुक्त ने सिल्ट सफाई के कार्यों की योजना बनाकर निर्धारित समय के अनुसार कार्य को कराये जाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित कर लिए जाने का निर्देश दिया है, साथ ही साथ उन्होंने नहरों में रोस्टर के अनुसार टेल तक पानी पहुंचाये जाने का भी निर्देश दिया है।
बैठक में अधिशाषी अभियंता लघु सिंचाई, प्रयागराज के अनुपस्थित पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने उनके विरूद्ध चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया है। विद्युत विभाग की समीक्षा में विद्युत विभाग के अभियंता के द्वारा बताया गया कि सरकारी कार्यालयों में बेसिक शिक्षा विभाग एवं ग्राम पंचायत विभाग पर विद्युत बकायें की अधिक धनराशि लम्बित है। इसके अलावा अन्य विभागों पर भी विद्युुत देय बकाया है। मण्डलायुक्त ने मण्डल के सभी जिला विकास अधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को बैठक कर शिक्षा विभाग एवं ग्राम पंचायत विभाग पर लम्बित विद्युत बकाये की धनराशि जमा कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। निवेश मित्र पर विद्युत विभाग के लम्बित आवेदन पत्रों में कौशाम्बी में 04, प्रयागराज में 01 तथा फतेहपुर में 04 उर्जीकृत हेतु लम्बित आवेदन पत्रों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारित करने का निर्देश विद्युत विभाग को दिया है। नई सड़कों के निर्माण/चैड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण के कार्य में प्रतापगढ़ एवं फतेहपुर की प्रगति खराब पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने दोनों जनपदों के पीडब्लूडी के सम्बंधित अधिशाषी अभियंताओं को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने वरिष्ठ अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर कार्य की गुणवत्ता का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया है। सेतु निर्माण के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रयागराज में 07 में से 04 स्थानों पर जमीन अधिग्रहण से सम्बंधित समस्या बताये जाने पर मण्डलायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी को इस सम्बंध में आवश्यक कार्रवाई करते हुए जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते मण्डलायुक्त ने आधार फीडिंग या अन्य कारणों से जो किसान योजना का लाभ नहीं पा रहे है तत्काल त्रुटि को दूर कराते हुए ऐसे पात्र किसानों को भी लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने मण्डल के सभी उप निदेशक कृषि तथा जिला कृषि अधिकारी को जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा हेतु प्रेरित किए जाने के लिए कहा है। सहकारिता देयकों की समीक्षा करते हुए प्रतापगढ़ एवं फतेहपुर में ऋण वसूली की प्रगति खराब पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मण्डलायुक्त ने प्रतापगढ़ एवं फतेहपुर के एआर कापरेटिव को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। निराश्रित गोवंषों के संरक्षित रखने में प्रतापगढ़ एवं फतेहपुर की प्रगति खराब पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने जनपदों के मुख्य पशुचिकित्साधिकारियों को इसमें सुधार लाये जाने का निर्देश दिया है। गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं की इयर टैगिंग की प्रगति अच्छी न पाये जाने पर सभी मुख्य पशुचिकित्साधिकारियों को कार्य में तेजी लाते हुए इयर टैगिंग के कार्य को लक्ष्य के सापेक्ष सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड बनाये जाने की प्रगति अच्छी न पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य को कार्य का अनुश्रवण करते हुए गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के कार्य में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दवाओं की उपलब्धता में फतेहपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाओं की उपलब्धता निर्धारित संख्या के अनुसार कम पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने अपर निदेशक स्वास्थ्य को इस सम्बंध में तत्ककाल आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों एवं आशाओं का शत-प्रतिशत भुगतान अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। टीकाकरण के कार्य को भी लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। पंचायतीराज विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने पंचायत भवनों एवं सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। अमृत योजना के तहत घरों में पानी के कनेक्शन दिए जाने के कार्य में तेजी लाये जाने का निर्देश नगर विकास विभाग को दिया है। अमृत योजना के अन्तर्गत बनाये जाने वाले पार्कों की समीक्षा में प्रयागराज में पीडीए के द्वारा बनाये जा रहे 11 पार्कों के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर इसमें तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बनने वाले आवासों की समीक्षा में शेष बचे हुए आवासों के निर्माण कार्य को तीव्रगति से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिषन योजना के तहत संचालित योजनाओं के निर्माण कार्य को समय से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। राष्ट्रीय खाद्य्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत रिक्त दुकानों के आवंटन हेतु कार्यवाही करते हुए अक्टूबर तक दुकानों के आवंटन की कार्यवाही पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया है। पेंषन योजनाओें की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने लाभार्थिंयों की निर्धारित किश्त समय से उनके खाते हुए प्रेषित कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया है। आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किये जाने का निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिया है। स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद ऋण योजना से सम्बंधित लम्बित आवेदन पत्रों को तत्काल निस्तारित कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि बैंको में लाभार्थियों के जो भी आवेदन पत्र लम्बित है, उनका सम्यक परीक्षण करते हुए निस्तारित किया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज- आशीष कुमार तथा अन्य सम्बंधित विभागों के मण्डलस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
राम आसरे

Post a Comment

0 Comments