स्वच्छता ही जीवन है : आशीष रंजन
आज दिनांक 30 अक्टूबर 2020 को चापू टोली,मेन रोड अरगोड़ा में माही केयर फाउंडेशन के पिकअप सेंटर का शुभ उद्घाटन कंपनी के प्रबंध निदेशक आशीष रंजन दीक्षित ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया।इस मौके पर विशिष्टअतिथि छात्र क्लब ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा मौजूद थे। सेंटर के संचालिका माया देवी ने कहा अब इस ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को मेन रोड जाना नहीं पड़ेगा जिससे आर्थिक बचत के साथ-साथ समय की भी बचत होगी,वही शिव किशोर शर्मा ने कहा माही केयर फाउंडेशन प्रत्येक क्षेत्रों में पिकअप सेंटर खोल कर हजारों हजार महिलाओं को रोजगार देकर परिवार में खुशियां लाई है। आशीष रंजन ने कहा स्वच्छता ही जीवन है, इस पिकअप सेंटर में उपलब्ध सभी सेनेटरी पैड प्लास्टिक फ्री के साथ-साथ सस्ती भी है। अन्य वक्ताओं ने भी मासिक धर्म के विभिन्न पहलुओं को बतलाया। मासिक धर्म स्वास्थ्य जागरूकता रैली टोली,मोहल्ले में भ्रमणकर कार्यक्रम की समाप्ति की गई।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में देश सेवी संस्थान, माही केयर फाउंडेशन एवं छात्र क्लब ग्रुप के कुमारी अनिता,नीलम, शीला, अंजना प्रियदर्शनी आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई।ज्ञात हो कि माही केयर फाउंडेषन के पिकअप सेंटर का गत दिनो शुुभ उद्घाटन हुआ था इस अवसर पर झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने भी शुुभकामनाएं दी थी।
0 Comments