पीपीजीसीएल वारा के घटना का पर्दाफाश, पांच
शातिर चोर गिरफ्तार, 5.57 कुंटल स्क्रैप बरामद
प्रयागराज(राम आसरे), मंगलवार को जनपद में चोरों व लुटेरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक यमुनापार के निर्देशन में मिश्रापुर के पास से पांच शातिर चोर गिरफ्तार कर 26 दिसंबर को पीपीजीसीएल वारा में चोरों के द्वारा चोरी के दौरान गार्ड द्वारा विरोध करने पर गोली मारने की घटना का सफल अनावरण करते हुए 5.57 कुंटल स्क्रैप लोहा बरामद किया गया।
उल्लेखनीय है कि 26 दिसंबर को वादी पंकज कुमार पुत्र उमेश चंद्र राय पीपीजीसीएल की असाइनमेंट मैनेजर की तहरीर सूचना की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 26 दिसंबर को सायं 6:30 बजे पीपीजीसीएल प्लांट के अंदर घुस कर चोरी का प्रयास किया गया तो, गार्ड द्वारा चोरों को देखकर पकड़ने का प्रयास करने पर चोरों द्वारा गार्ड श्रवण कुमार दुबे को गोली मारी गई थी। उस घटना के संबंध में थाना शंकरगढ़ पर मु0अ0सं0 457 /20 धारा 380, 411, 307, 34 भादसं मे अभियोग दर्ज किया गया था। उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए पांच शातिर चोरों ऋषि आदिवासी पुत्र परवेश आदिवासी, श्रीवास कोल पुत्र पृथ्वी पाल कोल, अन्नू कोल पुत्र पृथ्वीपाल कोल निवासीगण सेमरा, थाना शंकरगढ़ सुरेंद्र पुत्र रामचंद्र निवासी जज्जी का पुरवा, झल्लर आदिवासी उर्फ राकेश पुत्र बसंत लाल आदिवासी निवासी नीवी लोहगरा, थाना वारा को गिरफ्तार कर 5.57 कुंटल स्क्रैप लोहा बरामद किया गया। पूछताछ में चोरों द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा पूर्व में भी कई बार पीपीजीसीएल मे लोहा चोरी की गई है। आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल में दिया गया।

0 Comments