प्राथमिक विद्यालय तिलोरा में इंग्लिश मीडियम पी एस विद्यालय में हो रहा फर्जी साईन-

प्राथमिक विद्यालय तिलोरा में इंग्लिश मीडियम 

पी एस विद्यालय में हो रहा फर्जी साईन



    जौनपुर (सतीश चंद दुबे ) बुधवार को प्राथमिक विद्यालय तिलोरा में प्रधानाचार्य व सहायक अध्यापक मिलकर सरकार को दे रहे हैं धोखा शिक्षा विभाग की उड़ा रहे हैं धज्जियां यह पूरा मामला जनपद जौनपुर के मछली शहर विकासखंड के अंतर्गत इंग्लिश मीडियम पी एस विद्यालय तिलोरा का है जहां पर सहायक अध्यापक रमेश कुमार शुक्ला कई माह से गायब हैं पर उनका फर्जी साईन प्रधानाचार्य दयाशंकर यादव के द्वारा किया जाता है जब इस बात की सूचना कुछ पत्रकार बंधुओं को मिली तब उस विद्यालय में पहुंचकर प्रधानाचार्य दयाशंकर यादव के बातचीत के दौरान बताया कि एबीएस ए के दबाव में साईन करना पड़ता है इस बात की शिकायत जब उच्च अधिकारी से की उन्होंने कहा आप रजिस्टर मेंटिनेस करिए बाकी सब कुछ मैं देख लूंगा यह फर्जी सिग्नेचर मुझे दबाव में करना पड़ता है 
प्रधानाचार्य ने पत्रकारों से बात करते हुए एक चौकाने वाली बात बताई कि रमेश शुक्ला नौकरी के नाम पर कई लाख की ठगी यहां से कर चुके हैं मैं भी उस ठगी का शिकार हूं मेरे विद्यालय में 1 सहायक अध्यापक भी उस ठगी के शिकार हैं और भी लोग हैं जो ठगी के शिकार हैं ठगी करने के बाद रमेश शुक्ला विद्यालय आना बंद कर दिया मुझे दबाव दिलवा कर एबीएसए से फर्जी सिग्नेचर करने पर मजबूर कर दिया गया किसलिए मैं फर्जी सिग्नेचर करता हूं। लेकिन अब आप लोगों से मैं वादा करता हूं कि अब मैं जो गलती किया हूं अब आप लोगों के समझाने से मैं समझ गया हूं अब ऐसी गलती आगे से नही होगी। और अब उनका साईन नही बनाऊंगा ।

Post a Comment

0 Comments