जरूरतमंदों का भी रखें ख्याल : सुनीता

जरूरतमंदों का भी रखें ख्याल : सुनीता






   आज दिनांक 26 दिसंबर 2020 को छात्र क्लब पर्यावरण मंच के संरक्षक सुनीता चौधरी ने अपना जन्मदिन गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच सुरक्षा कीट,गर्म वस्त्र एवं जलपान वितरण कर मनाई। इस मौके पर टीम प्रन्यास के संस्थापक अध्यक्ष रक्तवीर डॉक्टर चंद्रभूषण एवं पवनसुत सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर शिव कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा एवं संरक्षक धर्मेंद्र सिंह ने किया। सुनीता चौधरी ने कहा गरीब,जरूरतमंद लोग भी हमारे समाज के अभिन्न अंग हैं, उनका भी रखें ख्याल। मैं अपने जन्मदिवस पर आज गरीबों के बीच बहुत आनंदित एवं खुश हूं। मैं सभी लोगों से अपील करती हूं अपना अपना जन्मदिन, मैरिज डे अथवा अन्य उत्सव गरीब,जरूरतमंदों के बीच ही मनाएं,साथ ही प्रत्येक उत्सव में कम से कम एक पौधारोपण भी अवश्य करें। डॉ. चंद्रभूषण एवं शिव कुमार सिंह ने लोगों को मौसमी बीमारियों से बचने एवं खानपान रहन-सहन की जानकारी दी। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा कि गई।

Post a Comment

0 Comments